0

Zomato Delivery Boy: इंदौर में सेंटा क्लॉज बने जोमैटो डिलीवरी बॉय के कपड़े उतरवाए

इंदौर में क्रिसमस के दिन सेंटा क्लॉज की ड्रेस पहनकर फूड डिलीवरी कर रहे युवक को हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने रोक लिया। इसके बाद उससे सेंटा क्लॉज की ड्रेस उतारने के लिए कहा। युवक ने कहा कि जोमैटो कंपनी की ओर से उसे यह पहनने के लिए कहा गया है। इस पर संगठन के लोगों ने कहा कि हिंदू त्योहारों पर भगवा क्यों नहीं पहनते हो।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 26 Dec 2024 09:20:31 AM (IST)

Updated Date: Thu, 26 Dec 2024 09:32:52 AM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Zomato Delivery Boy)। क्रिसमस पर्व को लेकर जहां शहर में कई जगह जश्न मनाया जा रहा था, वहीं भंवरकुआं थाने से कुछ ही दूरी पर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने सेंटा क्लॉज की ड्रेस पहने जोमैटो डिलीवरी बॉय के कपड़े उतरवा दिए।

हिंदू जागरण मंच जिला संयोजक सुमित हार्डिया ने बताया कि भंवरकुआं और टावर चौराहे के बीच में सुबह करीब 11.30 बजे जोमैटो के कई डिलीवरी बॉय खड़े थे, जिसमें से कुछ सेंटा क्लॉज की ड्रेस पहने हुए थे। जब हमने डिलीवरी बॉय से बात तो उसने बताया कि उसे यह ड्रेस कंपनी की ओर से पहनने के लिए कही गई है।

naidunia_image

हमने उसे समझाइश दी कि हिंदू त्योहारों पर क्यों भगवा पहन कर नहीं जाते हो। जोमैटो से सबसे ज्यादा डिलीवरी हिंदू ही करवाते हैं। यह ड्रेस पहनकर उन्हें क्या संदेश दोगे। इसके बाद डिलीवरी बॉय अर्जुन ने बताया कि कंपनी की ओर से पहनने के लिए कहा गया है, लेकिन हिंदू जागरण मंच के दबाव के चलते अर्जुन को सेंटा क्लॉज की ड्रेस उतारनी पड़ी।

इधर… महिला मजिस्ट्रेट के घर पर कब्जा, केस दर्ज

तेजाजी नगर पुलिस ने महिला मजिस्ट्रेट की शिकायत पर केस दर्ज किया है। आरोपित ने मजिस्ट्रेट के मकान पर जबरन कब्जा कर लिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के मुताबिक उज्जैन जिले में पदस्थ मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) का खंडवा रोड स्थित श्रीकृष्ण विहार कॉलोनी में मकान है।

वह खुद होम लोन की किस्तें जमा करती हैं। उन्होंने देखरेख के लिए पूर्व न्यायाधीश एमपी तिवारी को मकान की चाबी सौंपी थी। आरोपित उमंग नीमा ने 15 दिन के लिए मकान किराए पर लिया था। उसने जरूरत बताई और कहा कि पत्नी का स्वास्थ्य खराब रहता है।

मकान किराए पर दिया था

तिवारी ने आरोपित को मकान किराये पर दे दिया। उसकी नीयत बिगड़ गई और मकान खाली करने से मुकर गया। शिकायत पर एक बार तो मकान खाली किया लेकिन वापस ताला तोड़कर घुस गया व मजिस्ट्रेट को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने हाईकोर्ट में शिकायत करने की धमकी दी।

आरोपित ने कहा कि शासकीय सेवक को आसानी से नौकरी से निकाला जा सकता है। एक शिकायत पर जांच बैठा सकता है। आरोपित जबरन मकान बेचने का दबाव बनाने लगा। आरोप है कि 21 दिसंबर को उसने धक्का मुक्की की जिससे मजिस्ट्रेट घायल हो गई।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-news-zomato-delivery-boy-dressed-as-santa-claus-was-forced-to-take-off-his-clothes-8373756
#Zomato #Delivery #Boy #इदर #म #सट #कलज #बन #जमट #डलवर #बय #क #कपड #उतरवए