गोयल ने बताया की Zomato Everyday फिलहाल गुरुग्राम के चुनिंदा इलाकों में ही उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि “सिर्फ 89 रुपये से शुरू होने वाले फ्रेश फूड के साथ हमारे ग्राहक डेली हेल्दी और बेहतर खाना खा सकते हैं।”
यूजर्स एक आसान प्रोसेस का इस्तेमाल करके Zomato Everyday पर घर का बना खाना ऑर्डर कर पाएंगे। उन्हें मीनू में मौजूद अपने पसंद के फूड को कस्टमाइज करने का ऑप्शन मिलेगा। यह फूड उन्हें होम मेड शेफ से परोसा जाएगा।
Zomato द्वारा अपने ब्लॉग पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि यूजर्स को होम पेज पर होम-शेफ और मीनू दिखाया जाएगा। किफायती दामों के साथ Zomato एवरीडे ऑफिस जाने वालों और कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म से ऑर्डर करना आसान बना देगा। हालांकि, कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि फूड एक्स्ट्रा डिलीवरी चार्ज और टैक्स के साथ आएगा या नहीं।
कुछ दिन पहले Zomato के एक स्पोक्सपर्सन ने अपनी 10 मिनट की फूड डिलीवरी सर्विस, इंस्टेंट को रीब्रांड करने की अपने प्लान को कंफर्म किया था, जबकि पहले इस सर्विस के बंद होने की अफवाहें आ रही थीं। ऐसी खबरें थीं कि कंपनी इंस्टेंट को बंद करने का प्लान बना रही थी, जिसे 1 साल से भी कम समय पहले लॉन्च किया गया था। फूड एग्रीगेटर ने मार्च 2022 में इंस्टेंट लॉन्च किया था। अब ऐसा लग रहा है कि एवरीडे ही रीब्रांडेड इंस्टेंट है।
Source link
#Zomato #Everyday #हम #शफ #दवर #बन #घर #क #खन #रपय #क #शरआत #कमत #स #हग #डलवर
2023-02-23 08:50:50
[source_url_encoded