0

अंग्रेजी शराब की दुकान पर असामाजिक तत्वों ने किया उपद्रव: सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस, दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले – Tikamgarh News

टीकमगढ़ के अंबेडकर तिराहा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में रविवार रात करीब 9 बजे असामाजिक तत्वों ने उत्पाद मचाया। करीब आधा दर्जन बाइक पर सवार होकर पहुंचे लड़कों ने शराब दुकान के कर्मचारियों से गाली गलौज की। शराब ठेकेदार की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस

.

सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही पुलिस

पुलिस ने अंग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारियों से घटना के बारे में पूछताछ की। इसके बाद घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। शराब कंपनी के मैनेजर रवि महाराज ने बताया कि रात करीब 9 बजे आधा दर्जन मोटर साइकिलों पर सवार होकर आए लड़कों ने दुकान के कर्मचारियों से गाली गलौज की। इसके बाद नगर परिषद कारी स्थित दुकान में भी उत्पात मचाया।

कोतवाली थाना पुलिस ने शुरू की जांच

उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। सड़क पर लगे कैमरे में कुछ लड़के बाइक पर सवार होकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन कैमरे की दूरी अधिक होने के कारण स्पष्ट पहचान नहीं हो पा रही है। अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही लड़कों का पता लगा लिया जाएगा।

एक दिन पहले हुआ था विवाद

शनिवार को शराब कंपनी के कर्मचारी नितिन राय ने कंपनी के मैनेजर रवि महाराज पर मारपीट के आरोप लगाए थे। उन्होंने मामले की शिकायत देहात थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस मारपीट के मामले की जांच कर रही है। इस बीच रविवार रात शराब कंपनी के मैनेजर ने कुछ लड़कों पर दुकान में उपद्रव करने के आरोप लगाए हैं। इस घटना को मारपीट की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

#अगरज #शरब #क #दकन #पर #असमजक #ततव #न #कय #उपदरव #सचन #पर #पहच #कतवल #थन #पलस #दकन #क #आसपस #लग #ससटव #कमर #खगल #Tikamgarh #News
#अगरज #शरब #क #दकन #पर #असमजक #ततव #न #कय #उपदरव #सचन #पर #पहच #कतवल #थन #पलस #दकन #क #आसपस #लग #ससटव #कमर #खगल #Tikamgarh #News

Source link