0

अंतरिक्ष में दिखी विशालकाय ‘ज्‍वैलरी’, क्‍या है इसका सच? जानें

अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी नासा (Nasa) अपने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर अंतरिक्ष से जुड़ी घटनाओं, ताजा तस्‍वीरों को शेयर करती रहती है। नासा ने ‘कॉस्मिक ज्‍वैलरी’ नाम की एक खगोलीय घटना को शेयर किया है। नासा के इंस्‍टाग्राम हैंडल पर पोस्‍ट की गई इस फोटो को हबल स्‍पेस टेलीस्‍कोप (Hubble Space Telescope) ने कैप्‍चर किया था। नेकलेस नेबुला नाम से पॉपुलर यह जगह पृथ्‍वी से 15 हजार प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है। तस्‍वीर देखकर पहली नजर में ऐसा लगता है कि अंतर‍िक्ष में ‘हार’ किसी का इंतजार कर रहा है।   

तस्‍वीर के बारे में नासा का कहना है कि इसका निर्माण सूर्य जैसे पुराने तारों ने किया है। पहले दो तारे एक दूसरे की परिक्रमा करते रहे। फ‍िर एक तारे का विस्‍तार हुआ और उसने अपने साथी तारे को घेर लिया। हालांकि छोटा तारा अपने साथी तारे की परिक्रमा करता रहा।  
 

इस तरह नेकलेस नेबुला का निर्माण हुआ। नासा का कहना है कि तारो, गैसों की यह जुगलबंदी किसी हार की तरह दिखाई देती है। 13 मार्च को पोस्‍ट की गई तस्‍वीर को अबतक 70 हजार से ज्‍यादा लाइक मिल गए हैं। कमेंट भी खूब किए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, यह वाकई सुंदर है। लोग इस तस्‍वीर को हैरानी भरी निगाहों से देख रहे हैं। 

अंतरिक्ष में ऐसी बहुत चीजें हैं, जो धीरे-धीरे सामने आ रही हैं। नासा इन पर नजर बनाए रखती है। बीते दिनों Nasa के पर्सवेरेंस रोवर (Perseverance rover) ने लाल ग्रह के चंद्रमा ‘फोबोस’ (Phobos) को सूर्य के सामने से गुजरते हुए कैप्‍चर कर लिया। यानी वह मंगल ग्रह पर सूर्य ग्रहण वाली स्थित‍ि थी। 

फोबोस की खोज साल 1877 में अमेरिकी खगोलशास्त्री आसफ हॉल ने की थी। यह एस्‍टरॉयड के साइज का चंद्रमा है, जो मंगल ग्रह की सतह से कुछ हजार किलोमीटर ऊपर उसकी परिक्रमा करता है। ऐसा कहा जाता है कि यह मंगल ग्रह पर ही टूटकर गिरता रहता है और लाल ग्रह के गुरुत्‍वाकर्षण की वजह से एक दिन पूरा टूट जाएगा। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link
#अतरकष #म #दख #वशलकय #जवलर #कय #ह #इसक #सच #जन
2024-03-15 09:50:46
[source_url_encoded