0

अगले साल भारत आएगा फुटबॉल का सबसे बड़ा सितारा, यहां खेला जाएगा इंटरनेशनल मुकाबला – India TV Hindi

Image Source : GETTY
रोनाल्डो और लियोनल मेसी

पूरी दुनिया फुटबॉल की दीवानी है। भारत में भी करोड़ों लोग इस खेल से प्यार करते हैं। यही वजह है कि जब भी कोई फुटबॉल बड़ा सितारा भारत में फुटबॉल मैच खेलने आता है तो स्टेडियम खचाखच भर जाता है। इसमें कोई शक नहीं है कि लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस समय फुटबॉल जगत के 2 सबसे बड़े स्टार हैं। दोनों ही खिलाड़ी की भारत में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। रोनाल्डो अभी तक भारत नहीं आएं हैं लेकिन लियोनल मेसी एक बार भारत का दौरा कर चुके हैं। इस बीच खबर आ रही है कि लियोनल मेसी एक बार फिर भारत आने वाले हैं।

दरअसल, लियोनल मेसी साल 2011 में एक इंटरनेशनल मैच खेलने कोलकाता आए थे। यहां उनकी टीम अर्जेंटीना ने वेनेज़ुएला के खिलाफ एक इंटरनेशनल मैच खेला था। इस मैच को अर्जेंटीना की टीम 1-0 से जीतने में कामयाब रही थी। इस मैच के लिए जब मेसी भारत आए थे तो देश के कोने-कोने से फुटबॉल फैन अपने स्टार खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए कोलकाता पहुंच गए थे। लाखों की संख्या में पहुंची फैंस की भीड़ को संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। अब एक बार फिर यही नजारा दिखने जा रहा है। जी हां, एक बार फिर से लियोनल मेसी भारत आने वाले हैं। केरल की सरकार ने ये जानकारी दी है।

केरल में दिखेगा मेसी का जलवा

केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीमान ने बुधवार को खुलासा किया कि दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी सहित अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम अगले साल एक इंटरनेशनल मैच के लिए राज्य का दौरा करेगी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि मैच राज्य सरकार की पूरी निगरानी में आयोजित किया जाएगा।खेल मंत्री ने कहा कि इस हाई-प्रोफाइल फुटबॉल इवेंट के आयोजन के लिए सभी वित्तीय सहायता राज्य के व्यापारियों द्वारा प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्होंने ऐतिहासिक अवसर की मेजबानी करने की केरल की काबिलियत पर भी भरोसा जताया। 

वर्ल्ड चैंपियन के इंतजार में फैंस

लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना इस समय वर्ल्ड चैंपियन है। साल 2022 में कतर में आयोजित हुए फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर वर्ल्ड कप जीता था। इसके साथ ही मेसी का सबसे बड़ा सपना पूरा हुआ था। अब भारत में इस वर्ल्ड चैंपियन टीम की दीदार होने जा रहा है। लंबे समय से केरल की सरकार मेसी अपने यहां बुलाने की प्लानिंग कर रही थी जो अब साकार होती नजर आ रही है। 

यह भी पढ़ें:

36 साल के इशांत शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, अचानक मिली टीम में जगह

अब इस टीम इंडिया का भी पाकिस्तान जाना हुआ कैंसिल, पाक बोर्ड ने कहा- हमें फर्क नहीं पड़ता



Source link
#अगल #सल #भरत #आएग #फटबल #क #सबस #बड #सतर #यह #खल #जएग #इटरनशनल #मकबल #India #Hindi
[source_link