0

अगले साल भारत आ सकते हैं लियोनल मेसी, किस शहर में खेलेंगे मैच? नोट कर लें नाम

नई दिल्ली. दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी की फैन फॉलोइंग विदेश में नहीं बल्कि भारत में भी करोड़ों की संख्या में है. उनको देखने के लिए फैंस पागल रहते हैं. भारतीय फैंस के पास मौका होगा कि वह मेसी की झलक ले. केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीमान ने बुधवार (20 नवंबर) को खुलासा किया कि दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी सहित अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम अगले साल एक इंटरनेशनल मैच के लिए राज्य का दौरा करेगी.

तिरुवनंतपुरम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए खेल मंत्री ने एतिहासिक अवसर की मेजबानी करने की केरल की क्षमता पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि मैच राज्य सरकार की पूरी निगरानी में आयोजित किया जाएगा. “इस हाई-प्रोफाइल फुटबॉल इवेंट के आयोजन के लिए सभी वित्तीय सहायता राज्य के व्यापारियों द्वारा दी जाएगी.”

बता दें कि मेसी ने आखिरी बार 2011 में भारत में खेला था जब अर्जेंटीना ने वेनेजुएला के खिलाफ एक इंटरनेशनल मैच में हिस्सा लिया था. यह मैच गोल रहित ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. फुटबॉल आइकन लियोनेल मेसी को भारत में अलग ही दर्जा दिया जाता है. भले भारत में क्रिकेट का बोलबाला है लेकिन मेसी की बात आती है तो लोग अपने आप फुटबॉल की तरफ आकर्षित हो जाते हैं.

FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 16:20 IST

Source link
#अगल #सल #भरत #आ #सकत #ह #लयनल #मस #कस #शहर #म #खलग #मच #नट #कर #ल #नम
[source_link