×
अपने कमबैक को यादगार नहीं बना पाया ये खिलाड़ी, 8 साल बाद मिला था मौका

अपने कमबैक को यादगार नहीं बना पाया ये खिलाड़ी, 8 साल बाद मिला था मौका

Image Source : GETTY
करुण नायर

इंग्लैंड और भारत के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में करुण नायर को भारत की प्लेइंग XI में मौका मिला था। लगभग आठ साल बाद नायर की भारतीय टीम में वापसी हुई। लेकिन अपने कमबैक मैच में करुण नायर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। घरेलू क्रिकेट में वह जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे थे, उसे देखते हुए उनसे काफी उम्मीदें थी। लेकिन लीड्स टेस्ट मैच की दोनों पारियों में वह फ्लॉप साबित हुए।

लीड्स टेस्ट मैच की दोनों पारियों में करुण नायर के बल्ले से नहीं निकले रन

करुण नायर लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। उन्हें बेन स्टोक्स ने ओली पोप के हाथों कैच आउट करवाया था। वहीं दूसरी पारी में वह 54 गेंदों में तीन चौकों की मदद से सिर्फ 20 रन बना पाए। दूसरी पारी में क्रिस वोक्स ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि ये बात तो तय है कि उन्हें सिर्फ एक टेस्ट मैच के आधार पर प्लेइंग XI से बाहर नहीं किया जाएगा। अगर करुण नायर को लंबे समय के लिए भारत की टेस्ट टीम में बने रहना है तो उसके लिए उन्हें इस सीरीज के बचे हुए मैचों में कुछ अच्छी पारियां खेलनी होंगी। अब देखना ये होगा कि नायर बचे हुए मैचों में बल्ले से किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।

टेस्ट में तिहरा शतक लगा चुके हैं करुण नायर

करुण नायर ने भारतीय टीम के लिए साल 2016 में टेस्ट में डेब्यू किया था। वह भारत के लिए अब तक 7 मैच खेल चुके हैं जहां उनके बल्ले से 394 रन आए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में एक तिहरा शतक भी लगा चुके हैं। नायर का ये तिहरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ ही आया था। लेकिन ट्रिपल सेंचुरी लगाने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इसके अलावा वह टीम इंडिया के लिए दो वनडे मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 46 रन बनाए। हालांकि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नायर के आंकड़े काफी अच्छे हैं। उन्होंने 116 फर्स्ट क्लास मैचों में 49.82 के औसत से 8470 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 36 अर्धशतक और 24 शतक लगाए हैं।

यह भी पढ़ें

एक ही टेस्ट में लगाए दो शतक, फिर भी ऋषभ पंत को सुननी पड़ी फटकार, ICC के इस नियम का उल्लंघन

इंग्लैंड ने इतनी बार किया है लीड्स में ऐसा करिश्मा, टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगी जीत की राह

Latest Cricket News



Source link
#अपन #कमबक #क #यदगर #नह #बन #पय #य #खलड़ #सल #बद #मल #थ #मक

Post Comment