0

अमेरिका के फीनिक्स हवाई अड्डे पर किसने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, कई घायल; बंदूकधारी और लड़की गिरफ्तार – India TV Hindi

अमेरिका के फीनिक्स हवाई अड्डे पर फायरिंग।

Image Source : AP
अमेरिका के फीनिक्स हवाई अड्डे पर फायरिंग।

वाशिंगटनः अमेरिका के फीनिक्स हवाई अड्डे पर भीषण गोलीबारी की खबर सामने आ रही है। गोलीबारी के बाद हवाई अड्डे के पार्किंग गैरेज से एक संदिग्ध आदमी और एक लड़की को हिरासत में लिया गया। उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक पुलिस ने यह खुलासा नहीं किया है कि हमलावर समूह ने हवाई अड्डे पर फायरिंग क्यों की।  क्या वे यात्रा कर रहे थे या किसी अन्य कारण से वहां आए थे।

इस दौरान फीनिक्स के स्काई हार्बर हवाई अड्डे पर पारिवारिक विवाद से संबंधित एक घटना में गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए और एक अन्य व्यक्ति को चाकू मार दिया गया। फीनिक्स पुलिस ने कहा कि गोलीबारी बुधवार रात लगभग 9:45 बजे टर्मिनल 4 में सुरक्षा चौकियों के बाहर स्थित हवाई अड्डे के एक रेस्तरां में हुई। एक महिला और दो वयस्क पुरुषों को गोली मार दी गई, जिससे महिला घायल हो गई, पुलिस के अनुसार महिला का जीवन खतरे में है। 

हवाई अड्डे पर गोलीबारी की हो रही जांच

पुलिस अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर गोलीबारी की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि अस्पताल लाए गए तीन अन्य लोगों का इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने काउंटी अभियोजकों से परामर्श करने के बाद कहा कि कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि हवाईअड्डे पर हुई गोलीबारी की जांच जारी है। 

3 लोगों को मारी गोली

पुलिस के अनुसार लोगों का समूह एक-दूसरे को जानता था और उनके बीच हाथापाई हुई, जिसके कारण उनमें से एक ने बंदूक निकाली और हथियार चला दिया। फीनिक्स पुलिस सार्जेंट ने कहा, “मुझे लगता है कि यह एक पारिवारिक विवाद था जो बढ़ गया।”हालांकि पुलिस ने पहले कहा था कि घटना में तीन लोगों को गोली मारी गई। बाद में उन्होंने कहा कि दो लोगों को गोली मारी गई। एक अन्य अज्ञात व्यक्ति घायल हुआ था, जिसको गोली मारी गई थी या काटा गया था। (Agency)

Latest World News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link
#अमरक #क #फनकस #हवई #अडड #पर #कसन #बरसई #तबडतड #गलय #कई #घयल #बदकधर #और #लडक #गरफतर #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/who-opened-fire-at-america-phoenix-airport-many-injured-gunman-and-girl-arrested-2024-12-27-1100838