0

अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या: MBA करने गया था, शिकागो में पेट्रोल पंप पर करता था पार्ट टाइम जॉब

शिकागो5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
तस्वीर- सोशल मीडिया - Dainik Bhaskar

तस्वीर- सोशल मीडिया

अमेरिका के शिकागो शहर में शुक्रवार को पेट्रोल पंप एक भारतीय छात्र की हथियारबंद लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 22 साल के साई तेजा नुकारापु शिकागो के पेट्रोल पंप पर पार्ट टाइम काम करते थे। तेलंगाना की BRS पार्टी के नेता मधुसूदन थाथा ने साई के माता-पिता से मुलाकात की।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साई तेजा ने भारत में ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद MBA करने अमेरिका चले गए थे। वहां वो अमेरिका में रहने के लिए पेट्रोल पंप पर पार्ट-टाइम काम कर रहे थे।

साई के माता-पिता ने बताया कि जब उसे गोली मारी गई वो ड्यूटी पर नहीं थे, बल्कि अपने दोस्त की मदद करने के लिए रुके थे। शिकागो स्थित कॉन्सुलेट जनरल ने दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। कॉन्सुलेट ने कहा कि वह पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद देगा।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इस घटना पर दुख जाहिर किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- इस खबर से हम बहुत दुखी हैं। हमारा वाणिज्य दूतावास परिवार को हर संभव सहायता मदद दे रहा है।

भारतीयों के खिलाफ नस्लीय हिंसा में बढ़ोतरी

अमेरिका में पिछले कुछ वक्त में भारतीय छात्रों के खिलाफ नस्लीय हिंसा में बढ़ोतरी देखी गई है। साल 2024 के शुरुआती तीन महीनों में भी भारतीय छात्रों की हत्या का आंकड़ा दहाई को पार कर गया था।

कंजरवेटिव पार्टी ने इसे लेकर अमेरिकी संसद में सवाल भी पूछा गया था। जिसके जवाब में व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में इस तरह के मामले को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात कही गई थी। इंडो-अमेरिकी डेमोक्रेट लीडर और कांग्रेस मैन थानेदार ने हिंदूफोबिया के खिलाफ लड़ने की बात कही थी। उन्होंने जोर देकर कहा है कि अमेरिका में घृणा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

—————————————————

अमेरिका से जुड़ी से खबर भी पढ़ें…

अमेरिका से डिफेंस डील नहीं करेगा सऊदी अरब:गाजा युद्ध की वजह से लिया फैसला, अब छोटे डिफेंस मिलिट्री एग्रीमेंट पर जोर

सऊदी अरब अमेरिका के साथ बड़ी डिफेंस डील साइन करने की मांग से पीछे हट गया है। इस डील के बदले सऊदी को इजराइल के साथ सामान्य रिश्ते बहाल करने थे। अब वो अमेरिका पर किसी छोटे डिफेंस मिलिट्री कॉरपोरेशन एग्रीमेंट साइन करने के लिए दबाव बना रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
#अमरक #म #भरतय #छतर #क #गल #मरकर #हतय #MBA #करन #गय #थ #शकग #म #पटरल #पप #पर #करत #थ #परट #टइम #जब
https://www.bhaskar.com/international/news/usa-indian-student-sai-teja-nukarapu-shot-dead-in-chicago-134045266.html