डोनाल्ड ट्रंप की शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को होगा। समारोह में एलन मस्क, जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग और अन्य अरबपति शामिल होंगे। ट्रंप के उद्घाटन कोष से $170 मिलियन जुटाए गए हैं। जुकरबर्ग और ट्रंप के रिश्तों में खटास थी, लेकिन अब वे एकजुट हो गए हैं।
By Anurag Mishra
Publish Date: Fri, 17 Jan 2025 02:31:19 PM (IST)
Updated Date: Fri, 17 Jan 2025 02:31:19 PM (IST)
HighLights
- डोनाल्ड ट्रंप का शपथ समारोह 20 जनवरी को होगा।
- मस्क, बेजोस, जुकरबर्ग जैसे अरबपति शामिल होंगे।
- मिलियन डॉलर दान करने वालों को विशेष कार्यक्रम।
वर्ल्ड डेस्क, इंदौर। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 20 जनवरी को होगा। यह समारोह खासा चर्चा में है, क्योंकि इसमें दुनिया के सबसे अमीर अरबपति शामिल होने जा रहे हैं।
ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता है। उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को हराया था। उनका शपथ ग्रहण समारोह वाशिंगटन डीसी में होगा। इस बार समारोह में शामिल होने वाले अरबपति समर्थकों ने फैसला किया है कि वह ट्रंप के साथ रिश्तों को और भी मजबूत करेंगे।
समारोह में शामिल होने वाले अरबपतियों की लिस्ट
- ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति उपस्थिति रहेंगे। एलन मस्क, जेफ बेजोस और मार्क जुकरबर्ग जैसे शीर्ष अरबपति उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। मस्क (टेस्ला के सीईओ) की संपत्ति लगभग 429.8 बिलियन डॉलर है। बेजोस की संपत्ति 235.3 बिलियन डॉलर और जुकरबर्ग की संपत्ति 212.6 बिलियन डॉलर है।
- ये दोनों अरबपति मस्क के साथ मंच पर दिखाई दे सकते हैं। मस्क ट्रंप के बहुत बड़े समर्थक हैं। उन्होंने नवंबर 2024 के चुनाव में ट्रंप की जीत के लिए एक चौथाई बिलियन डॉलर से ज्यादा खर्च किया था।
- ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने उद्घाटन समारोह में दान दिया है। वह भी इसमें शामिल हो सकते हैं। उनकी संपत्ति 1.8 बिलियन डॉलर आंकी गई है।
- जुकरबर्ग ट्रंप के अरबपति समर्थकों के साथ मिलकर प्री-इनॉगरल बॉल रिसेप्शन की सह-मेजबानी भी करेंगे। अरबपति टिलमैन फर्टिटा, मिरियम एडेलसन और टॉड रिकेट्स भी इस आयोजन में शामिल होंगे।
पढ़ें ये खबर- डोनाल्ड ट्रंप को मरवाना चाहता है ईरान, खतरनाक किलर को दी थी सुपारी, साजिश का पर्दाफाश
ट्रंप का उद्घाटन कोष को दानदाताओं का समर्थन
- ट्रंप के उद्घाटन कोष से 170 मिलियन डॉलर से अधिक राशि जुटाई गई है, जो बाइडन के उद्घाटन समारोहों से तीन गुना अधिक है। उनका उद्घाटन समारोह 62 मिलनियन डॉलर में हुआ था। यह राशि 2016 में ट्रंप के उद्घाटन के दौरान जुटाई गई 107 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है।
- 1 मिलियन डॉलर दान करने वालों को विशेष कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित किया गया है। उनको ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के साथ कैंडललाइट डिनर करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा एक ब्लैक-टाई बॉल भी दी जाएगी।
जुकरबर्ग ने ट्रंप से अच्छे किए रिश्ते
- कुछ अरबपतियों ने ट्रंप को चुनावी अभियान के समय ही खुलकर समर्थन दिया था। कुछ उनके राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद अच्छा व्यवहार करने लगे हैं।
- मेटा के जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम और फेसबुक से ट्रंप पर प्रतिबंध लगा दिया था। उसके बाद जुकरबर्ग और ट्रंप के रिश्ते में खटास आई थी। अब जुकरबर्ग उनके उद्घाटन समारोह शामिल होने वाले हैं।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fworld-swearing-in-ceremony-of-newly-elected-donald-trump-on-january-20-in-washington-dc-read-list-of-billionaire-businessmen-attending-trump-swearing-in-ceremony-8377027
#अरबपतय #स #खचखच #भर #रहग #डनलड #टरप #क #शपथ #गरहण #समरह #लसट #म #कई #चकन #वल #नम