×
अश्विन और उनकी टीम ने की गेंद से छेड़छाड़? अब बड़ा अपडेट सामने आया, TNPL ने क्या कहा?

अश्विन और उनकी टीम ने की गेंद से छेड़छाड़? अब बड़ा अपडेट सामने आया, TNPL ने क्या कहा?

Image Source : @DINDIGULDRAGONS
डिंडीगुल ड्रैगन्स

तमिलनाडु प्रीमियर लीग यानी TNPL से बड़ी खबर आई है। पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन पर TNPL के एक मैच में गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगा था। अब इससे जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, आर अश्विन और उनकी टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स पर सीकेम मदुरै पैंथर्स ने गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। 14 जून को सलेम में आर अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स सीचम मदुरै पैंथर्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में पैंथर्स ने ड्रैगन्स पर केमिकल लगे तौलिये का इस्तेमाल’ करके गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। हालांकि, अब इस मामलें अश्विन और उनकी टीम क्लीन चिट मिल गई है। 

अश्विन की टीम पर लगे गंभीर आरोप

मदुरै के कोच शिजित चंद्रन ने मूल रूप से फ्रैंचाइजी की सीईओ पूजा दामोदरन को संबोधित शिकायत में कहा कि हमारी पारी के दौरान गेंद की कंडीशन तेजी से खराब हुई, जिससे हमारे बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर असर पड़ा। इस शिकायत को बाद में TNPL को भेजा गया। उन्होंने शिकायत में कहा कि आप पावरप्ले के बाद हमारे बल्लेबाजों द्वारा खेले गए हर शॉट की आवाज सुन सकते हैं, जो ऐसा लग रहा था जैसे वे क्रिकेट की गेंद के बजाय किसी कठोर पत्थर पर शॉट मार रहे हों। 

हमारा मानना ​​है कि डिंडीगुल ड्रैगन्स टीम ने गेंद को खराब करने के पहले से खुरदुरा करने वाले एजेंट लगे खास तौलियों का इस्तेमाल किया, जो अस्वीकार्य है और खेल भावना के विरुद्ध है। हालांकि, TNPL को ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिससे यह बात साबित होती हो कि अश्विन की टीम ने गेंद को खराब करने की कोशिश की। 

TNPL को नहीं मिला कोई सबूत

इस मामले की विस्तृत समीक्षा के बाद TNPL के सीईओ प्रसन्ना कन्नन ने कहा कि गेंद से छेड़छाड़ का कोई सबूत नहीं मिला है। कन्नन ने एक बयान में कहा कि जिन तौलियों पर सवाल उठाया गया है, वे टीएनसीए द्वारा जारी किए गए थे और दोनों टीमों के लिए समान रूप से उपलब्ध थे। प्लेइंग कंट्रोल टीम, जिसमें अंपायर और मैच रेफरी शामिल थे, ने पूरे मैच के दौरान गेंद पर पूरी निगरानी रखी। मैच के दौरान कोई चिंता नहीं जताई गई और कोई सबूत नहीं दिया गया। दावे काल्पनिक और बाद में किए गए लगते हैं।

Latest Cricket News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link
#अशवन #और #उनक #टम #न #क #गद #स #छडछड #अब #बड #अपडट #समन #आय #TNPL #न #कय #कह

Post Comment