×
इंग्लैंड की स्पिनर ने लिया क्रिकेट से ब्रेक, अब भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज में करेंगी वापसी

इंग्लैंड की स्पिनर ने लिया क्रिकेट से ब्रेक, अब भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज में करेंगी वापसी

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की मुख्य कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने कहा, “सोफी एक्लेस्टोन पिछले एक सप्ताह से क्वाड निगल की समस्या से जूझ रही हैं, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वह खुद की देखभाल के लिए कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर रहना चाहती हैं। हम पूरी तरह से उनके साथ हैं।” हालांकि मुख्य कोच एडवर्ड्स ने यह स्पष्ट किया है कि बाएं हाथ की यह गेंदबाज भारत के खिलाफ इंग्लैंड की आगामी सीरीज के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेगी।

यह भी पढ़ें

PKL 12: प्रो कबड्डी में सबसे पहले करोड़पति बना ये खिलाड़ी, आज भी इसके सामने मैट पर कांपते हैं रेडर्स!

चार्लोट एडवर्ड्स ने कहा, “हम सोफी एक्लेस्टोन को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए चुनना चाहते हैं, लेकिन इस समय उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह बेहतर स्थिति में महसूस करे। हम सभी इस बात से सहमत हैं कि अब ब्रेक लेना उसके लिए फायदेमंद हो सकता है।”

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौर 28 जून से शुरू होगा। इस दौरे पर भारतीय महिलाएं, इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम से पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी।

यह भी पढ़ें

भारत की जेमिमा रोड्रिग्स को पछाड़ दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर ने जीता आईसीसी का यह पुरस्कार

दोनों टीमों के बीच महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मैच 28 जून, दूसरा 1 जुलाई, तीसरा 4 जुलाई, चौथा 9 जुलाई और पांचवां 12 जुलाई को होगा। वहीं महिला वनडे सीरीज का पहला मैच 16 जुलाई, दूसरा 19 जुलाई और तीसरा 22 जुलाई को खेला जाएगा।

Source link
#इगलड #क #सपनर #न #लय #करकट #स #बरक #अब #भरतय #टम #क #खलफ #सरज #म #करग #वपस

Post Comment