0

एंबुलेंस में महिला ने बच्ची को जन्म दिया: आगर मालवा में स्टाफ ने कराई सफल डिलीवरी, दोनों स्वस्थ – Agar Malwa News

आगर मालवा में एंबुलेंस स्टाफ की सूझबूझ से एक गर्भवती महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। शनिवार शाम करीब 7 बजे, खजुरी चोपड़ा गांव की रहने वाली वर्षा (पति गणेश) को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिवार ने तुरंत एंबुलेंस को कॉल किया।

.

जिला अस्पताल आगर की ओर जाते समय रास्ते में ही महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई। परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए एंबुलेंस के ईएमटी प्रकाश कुंभकार और पायलट संजय विश्वकर्मा ने तत्काल प्रसव कराया।

एंबुलेंस टीम रात करीब 8 बजे मां और नवजात बच्ची को लेकर जिला अस्पताल आगर पहुंची, जहां दोनों को भर्ती किया गया। डॉक्टर्स ने जांच के बाद मां और बच्ची दोनों को स्वस्थ बताया है। एंबुलेंस स्टाफ की समयानुकूल कार्रवाई और पेशेवर दक्षता की सभी ने सराहना की।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fagar-malwa%2Fnews%2Fthe-woman-gave-birth-to-a-baby-girl-in-the-ambulance-134357650.html
#एबलस #म #महल #न #बचच #क #जनम #दय #आगर #मलव #म #सटफ #न #करई #सफल #डलवर #दन #सवसथ #Agar #Malwa #News