ऐसा लगा जैसे हुआ बम धमाका
धमाके के वीडियो में स्पेसएक्स के बेस में ज्वालामुखी की तरह आग की ऊंची लपटें आसमान में दिखाई दीं और राख का गुबार हज़ारों फीट इलाके में फैल गया। फायर टेस्ट के जटिल परीक्षण के ठीक पहले रॉकेट में बम जैसा धमाका हुआ और यह टुकड़े-टुकड़े हो गया।
अगली लॉन्चिंग को लगा झटका
इससे स्पेसएक्स के अगले स्टारशिप की लॉन्चिंग को तगड़ा झटका लगा है। स्टारशिप की 29 जून को होने वाली 10वीं टेस्ट फ्लाइट से पहले रॉकेट का दूसरा स्टैटिक फायर टेस्ट चल रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
स्विस बैंकों में तीन गुना से ज़्यादा बढ़ा भारतीयों का पैसा
इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू, मामले की जांच शुरू
रॉकेट में धमाके के बाद स्टारबेस टेस्टिंग साइट क्षेत्र में इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि साइट पर मौजूद सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक शायद रॉकेट में कैटेस्ट्रॉफिक फेल होने से धमाका हुआ।
यह साल स्टारशिप के लिए नहीं रहा ख़ास
इस साल स्टारशिप के परीक्षण लगातार विफल हुए हैं। सातवें, आठवें और नौवें परीक्षण में भी रॉकेट या तो उड़ान के दौरान फट गया या बेकाबू होकर क्रैश हो गया। स्पेसएक्स का स्टारशिप दुनिया का सबसे बड़ा और ताकतवर रॉकेट सिस्टम है। इसे इंसानों को चांद और मंगल ग्रह पर ले जाने के लिए बनाया जा रहा है।
चैटजीपीटी से दिमाग हुआ कमजोर, याददाश्त पर भी असर
Source link
#एलन #मसक #क #लग #बड़ #झटक #परकषण #क #दरन #धमक #स #सटरशप #रकट #क #हए #टकडटकड #Elon #Musk #Starship #rocket #breaks #pieces #due #explosion #testing
Post Comment