0

ऑक्शन में अनसोल्ड रहा ये खिलाड़ी, अब बड़ा मौका मिलने की उम्मीद; इस टीम से जुड़ने के लिए तैयार – India TV Hindi

ऑक्शन में अनसोल्ड रहा ये खिलाड़ी, अब बड़ा मौका मिलने की उम्मीद; इस टीम से जुड़ने के लिए तैयार – India TV Hindi

Image Source : TWITTER
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम

IPL 2025 Shardul Thakur: आईपीएल 2025 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। पहले मैच में आरसीबी की टीम ने केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया। अब आईपीएल शुरू होते ही शार्दुल ठाकुर के हाथ बड़ा मौका लग सकता है। जहां आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिला था, तो  अब वह लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में शामिल होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। लखनऊ के चार स्टार तेज गेंदबाज चोटिल हैं और उसकी टीम की चिंता बढ़ी हुई है। 

शार्दुल ने LSG के साथ किया विशाखापट्टनम का सफर

ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक शार्दुल ठाकुर इस समय विशाखापत्तनम में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के साथ हैं, जहां लखनऊ को आईपीएल 2025 में अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। लखनऊ के युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते समय चोटिल हो गए थे। उन्होंने विशाखापट्टनम का सफर नहीं किया है। वह अभी रिहैब कर रहे हैं। अगर वह आईपीएल 2025 से बाहर हो जाते है, तो शार्दुल को टीम में एंट्री मिल जाएगी और इस बात की प्रबल संभावना नजर आ रही है। 

टीम के साथ ट्रेनिंग कैंप में शामिल हुए थे शार्दुल

शार्दुल ठाकुर लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने लखनऊ में अपना ट्रेनिंग कैंप शुरू किया था, जहां वह गेंदबाजी करते हुए दिखे और सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। शार्दुल ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और मुंबई की टीम को कई मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है। वह काउंटी क्रिकेट में खेलने के लिए एसेक्स के साथ करार पर साइन कर चुके हैं। लेकिन शार्दुल पहले ही एसेक्स को बता चुके हैं कि अगर किसी आईपीएल टीम ने रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर उन्हें शामिल किया, तो वह आईपीएल में खेलेंगे। 

LSG के चार तेज गेंदबाज हैं चोटिल

लखनऊ सुपर जायंट्स के टीम के लिए आईपीएल 2025 में मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं, क्योंकि उसके टॉप चार तेज गेंदबाज चोटिल हैं। इनमें मोहसिन खान के अलावा मयंक यादव, आकाश दीप और आवेश खान के नाम शामिल हैं। ये खिलाड़ी बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं। मयंक को पीठ के निचले में चोट लगी थी। वहीं आवेश घुटने की चोट से उबर रहे हैं। आकाश दीप भी चोटिल हैं। 

Latest Cricket News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

[full content]

Source link
#ऑकशन #म #अनसलड #रह #य #खलड #अब #बड #मक #मलन #क #उममद #इस #टम #स #जडन #क #लए #तयर #India #Hindi