ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने बुमराह की तारीफ की: कहा- वह हमेशा चुनौती देते हैं; बुमराह ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए
स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। कप्तान पैट कमिंस ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने सिडनी टेस्ट से पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है। उन्होंने गुरुवार को प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह इस समय अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उनका सामना करना हमेशा मुश्किल होता है। उम्मीद है कि सिडनी टेस्ट में जब तक मैं मैदान पर उतरूंगा, तब तक उन्होंने काफी गेंदबाजी कर ली होगी, जिससे मेरे लिए उनका सामना करना थोड़ा आसान हो जाएगा।
उन्होंने आगे कहा, बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की है। मैंने दुनिया भर में अलग-अलग फॉर्मेट में उनका काफी सामना किया है। लेकिन वह हमेशा चुनौती देते हैं।
बुमराह इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के टॉप विकेट टेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज में अब तक बुमराह ही टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार शुरुआती मैचों में 30 विकेट लिए हैं। उनका औसत भी 12.83 का रहा है। इस लिस्ट में उनके बाद दूसरे नंबर पर पैट कमिंस हैं, जो अब तक 20 विकेट लिए हैं। मोहम्मद सिराज ने अब तक 16 और मिचेल स्टार्क अब तक 15 विकेट ले चुके हैं।
कल से सिडनी में खेला जाएगा 5वां टेस्ट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां टेस्ट कल से मेलबर्न में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। पहला मैच भारत ने 295 रन से जीता था। दूसरा और चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। वहीं, तीसरा मैच ड्रॉ रहा था।
सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।
——————————-
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
क्या सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होंगे रोहित शर्मा:टीम से अलग-थलग दिखे, प्रैक्टिस में देर से आए; कोच-सिलेक्टर की बुमराह से बात
किसी भी टेस्ट टीम की प्लेइंग-11 की शुरुआत कप्तान से होती है। फिर बाकी खिलाड़ी चुने जाते हैं। सिडनी टेस्ट से पहले भारतीय टीम की स्थिति इससे उलट है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया का पहला नाम ही तय नहीं है। पढ़ें पूरी खबर…
[full content]
Source link
#ऑसटरलयई #कपतन #कमस #न #बमरह #क #तरफ #क #कह #वह #हमश #चनत #दत #ह #बमरह #न #इस #सरज #म #सबस #जयद #वकट #लए