इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने रविवार रात एक वीडियो शेयर किया, जिसमें Meta द्वारा जल्द ही Edits नाम से एक नया वीडियो एडिटिंग ऐप लॉन्च करने की घोषणा की गई। इसमें मोसेरी ने अपकमिंग ऐप के कई फीचर्स पर भी रोशनी डाली और बताया कि ऐप Android और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध होगा। मोसेरी ने वीडियो को Threads पर शेयर किया। उन्होंने बताया कि Edits में पारंपरिक वीडियो एडिटिंग ऐप की तुलना में कई अन्य फीचर्स उपलब्ध होंगे, जो इसे भीड़ से अलग बनाता है। उनके द्वारा बताई गई खासियतों से प्रतीत होता है कि यह ByteDance के Capcut से मिलता-जुलता प्लेटफॉर्म होगा।
मोसेरी ने अपने वीडियो में कहा कि यह क्रिएटिव टूल्स का एक कंप्लीट सूट है। इसमें आइडियाज को ट्रैक करने के लिए एक टूल होगा और साथ ही इंस्पिरेशन के लिए एक अलग टैब दिया जाएगा। यह यूजर्स को एडवांस एडिटिंग ऑप्शन्स देगा और साथ ही ड्राफ्ट-शेयरिंग क्षमता से लैस होगा। इतना ही नहीं, यूजर्स इसमें इंटिग्रेटेड कैमरा ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसे “बहुत हाई क्वालिटी कैमरा” बताया गया है।
मोसेरी का कहना है कि ऐप पहले से ही Apple App Store पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और यह जल्द ही Android डिवाइस के लिए Google Play स्टोर पर उपलब्ध होगा। Edits ऐप कथित तौर पर मार्च महीने में कुछ समय के लिए उपलब्ध होगा। मोसेरी ने बताया कि “ऐप अगले महीने तक डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं होगा और इस बीच हम कुछ वीडियो निर्माताओं के साथ उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने और अनुभव को बेहतर बनाने के लिए काम करने जा रहे हैं।”
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#करएटरस #क #लए #Meta #ल #रह #ह #एडवस #एडटग #टलस #वल #ऐप #Edits #जन #कब #हग #उपलबध
2025-01-20 15:13:26
[source_url_encoded