0

खरगोन में 51 फीट के महाबली रावण का पुतला खाक: झांसी से आए कलाकारों ने की आतिशबाजी – Khargone News

Share

खरगोन के नवग्रह मेला मैदान पर धोती-कुर्ता व जैकेट पहने 51 फीट के महाबली रावण के पुतले का दहन हो गया। चटक परिधान में चमकती आंखों ने प्रभाव छोड़ा। श्रीराम, लक्ष्मण व हनुमानजी के वेश में पहाड़सिंहपुरा के रघुवंशी कलाकारों ने रावण को ललकारा। भगवान श्रीराम

.

इस दौरान लोगों ने अपने मोबाइल के लाइट जला लिए। रात 8 बजे रावण के पुतले का दहन हुआ। इस दौरान विधायक बालकृष्ण पाटीदार नपाध्यक्ष छाया जोशी, उपाध्यक्ष गोलू कर्मा, सीएमओ एमआर निगवाल सहित पार्षद व शहरवासी मौजूद रहे।

धोती-कुर्ता व जैकेट पहने 51 फीट के महाबली रावण की चटक परिधान में चमकती आंखों ने प्रभाव छोड़ा।

खुली जीप में पहुंचे कलाकार इस बार रावण दहन से पूर्व श्रीराम, लक्ष्मण व हनुमानजी की शोभायात्रा खुली जीप में निकली। जो पहाड़सिंहपुरा के कलश चौक से निकलकर विभिन्न मार्गों से नवग्रह मेला मैदान पहुंची। साथ में श्रद्धालु रामजी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। उन्हें श्रद्धा पूर्वक मंच तक लाया गया। इस साल पहली बार ऑर्केस्ट्रा आयोजन भी हुआ। जिस पर श्री रामजी के भजन व गीतों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को डेढ़ घंटा बांधे रखा।

देखिए तस्वीरें…

#खरगन #म #फट #क #महबल #रवण #क #पतल #खक #झस #स #आए #कलकर #न #क #आतशबज #Khargone #News
#खरगन #म #फट #क #महबल #रवण #क #पतल #खक #झस #स #आए #कलकर #न #क #आतशबज #Khargone #News

Source link