0

ग्लूकोज पाउडर से बन रहा था मावा, डेयरी सील: खाद्य सुरक्षा विभाग ने 70 हजार की सामग्री जब्त की – Bhind News

भिंड जिले के गोरमी के कैथ का पुरा गांव में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खाटू श्याम डेयरी पर छापामार कार्रवाई की। यहां ग्लूकोज पाउडर से मावा तैयार होते हुए पकड़ा गया। 70 हजार का मावा समेत अन्य सामग्री जब्त की गई है। डेयरी का लाइसेंस निलंबित

.

डेयरी संचालक बृजेश कुमार ने बताया कि वह मावा तैयार कर ग्वालियर भेजता है। यहां से अन्य जगह सप्लाई किया जाता है।

घी और ग्लूकोज जब्त डेयरी से 140 किलो घी, सात किलो ग्लूकोज पाउडर जब्त किया गया है। टीम ने नमूने लेकर डेयरी को सील कर दिया।

मालनपुर के लटकनपुरा में राजाराम गुर्जर श्याम बाबा डेयरी से मावा, टुडीला में रविंद्र गुर्जर की कृष्णा डेयरी से भी दूध, पनीर और घी के नमूने लिए गए हैं। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल, रेखा सोनी और खाद्य आपूर्ति विभाग के कनिष्ट अधिकारी अजय अस्थाना मौजूद रहे।

फूड सेफ्टी की.कार्रवाई।

#गलकज #पउडर #स #बन #रह #थ #मव #डयर #सल #खदय #सरकष #वभग #न #हजर #क #समगर #जबत #क #Bhind #News
#गलकज #पउडर #स #बन #रह #थ #मव #डयर #सल #खदय #सरकष #वभग #न #हजर #क #समगर #जबत #क #Bhind #News

Source link