चैंपियंस ट्रॉफी- मैट हेनरी का फाइनल में खेलना मुश्किल: हेड कोच स्टीड ने कहा- फिटनेस पर संशय; साउथ अफ्रीका के खिलाफ चोटिल हुए थे
स्पोर्ट्स डेस्क9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मैट हेनरी की यह फोटो 5 मार्च की है, जब वे सेमीफाइनल मुकबले में चोटिल होकर फिल्ड से बाहर जा रहे थे।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेलना मुश्किल लग रहा है। हेनरी साउथ अफ्रीका क खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में चोटिल हो गए थे।
कीवी हेड कोच गैरी स्टीड ने शुक्रवार को कहा, फाइनल से लगभग 48 घंटे पहले भी हेनरी की फिटनेस पर संशय बना हुआ है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा।
हेनरी अभी भी दर्द में हैं- स्टीड स्टीड ने कहा, मेरे हिसाब से हमारे लिए पॉजिटिव बात यह है कि वह दोबारा गेंदबाजी करने उतरे थे। उनके कुछ स्कैन हुए हैं और हम उन्हें फाइनल खेलने का हर संभव मौका देना चाहते हैं। हालांकि इस वक्त उनकी स्थिति अब भी थोड़ी अनिश्चित है।
उन्होंने आगे कहा, वह अपने कंधे के बल गिरने के कारण अभी भी दर्द में हैं। उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे।
हेनरी के कंधे में चोट

मैट हेनरी कैच लेते वक्त कंधे के बल गिर गए थे।
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के दौरान हेनरी को कंधे में चोट लगी थी। वे फील्डिंग के दौरान 29वें ओवर में हेनरिक क्लासेन का कैच लेने की कोशिश में लॉन्ग ऑन की ओर दौड़े और डाइव लगाया। उन्होंने यह कैच तो पकड़ लिया लेकिन चोटिल हो गए। इसके बाद वे कुछ देर के लिए मैदान से बाहर भी गए थे। हालांकि उन्होंने मुकाबले के आखिरी ओवरों में दो ओवर गेंदबाजी की थी। चोट के बाद मैदान में वापसी के बाद उन्हें डाइव लगाते हुए भी देखा गया था।
हेनरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप विकेट टेकर हेनरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 16.7 की औसत से 10 विकेट लिए हैं। इनमें से पांच विकेट उन्होंने भारत के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में लिए थे।

————————–
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
25 साल बाद फिर चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भिड़ेंगे IND-NZ:2000 में न्यूजीलैंड ने टाइटल जीता

भारत और न्यूजीलैंड 25 साल बाद फिर एक बाद चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ने वाले हैं। दोनों 9 मार्च को दुबई में खिताबी मुकाबला खेलेंगे। इससे पहले 2000 में नैरोबी के मैदान पर हुआ फाइनल न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवर में 4 विकेट से जीता था। पढ़ें पूरी खबर…
[full content]
Source link
#चपयस #टरफ #मट #हनर #क #फइनल #म #खलन #मशकल #हड #कच #सटड #न #कह #फटनस #पर #सशय #सउथ #अफरक #क #खलफ #चटल #हए #थ