चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इस खिलाड़ी की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, कहा-सब ठीक-ठाक – India TV Hindi
चैंपियंस ट्रॉफी
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने में अब बहुत ही कम समय बचा हुआ है। सभी टीमें अपने स्क्वाड का भी ऐलान कर चुकी हैं। इस अहम टूर्नामेंट के लिए अफ्रीकी टीम की कमान टेम्बा बावुमा के हाथों में है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही SA20 2025 में खेलते हुए पॉर्ल रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे। बाद में उन्होंने कहा था कि उनकी कमर के दाहिने हिस्से में थोड़ी जकड़न और दर्द है।
अब SA20 2025 में डेविड मिलर की कप्तानी वाली पॉर्ल रॉयल्स की टीम क्वालीफायर में पहुंच चुकी है। जहां उसका सामना एमआई केपटाउन की टीम से होगा। मिलर ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी फिटनेस को लेकर किसी भी चिंता को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैंने एक हफ्ते का ब्रेक लिया । मैंने फिटनेस टेस्ट किया है और लगता है कि सब ठीक चल रहा है। देखते हैं कि कल सुबह हम क्या करते हैं?
अफ्रीका के लिए वनडे क्रिकेट में बना चुके 4000 से ज्यादा रन
डेविड मिलर के बयान से साफ है कि वह फिट हो चुके हैं और मैच खेलने के लिए तैयार हैं और वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी खेलते हुए नजर आएंगे। मिलर मिडिल ऑर्डर में साउथ अफ्रीकी टीम की अहम कड़ी हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं। वह तेजी के साथ रन बनाने में माहिर हैं। उन्होंने अफ्रीकी टीम के लिए अभी तक 175 वनडे मैचों में कुल 4490 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं।
दिनेश कार्तिक की तारीफ की
SA20 2025 में भारत के दिनेश कार्तिक पॉल रॉयल्स की तरफ से ही खेल रहे हैं। मिलर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वह अब तक 20 सालों से बड़े लेवल पर खेल रहे हैं और उनके पास अपार अनुभव है। उन्होंने भारत और आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और बाद में कमेंट्री और कोचिंग भी की है। उनके पास जो ज्ञान और समझ है, वह युवाओं और मेरे लिए भी बहुत बढ़िया है।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के लिए टीमें हुईं तय, जानिए किस तारीख से कहां खेले जाएंगे मुकाबले
सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की इस स्क्वाड में हुई एंट्री, अचानक कर लिया गया शामिल
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#चपयस #टरफ #स #पहल #इस #खलड #क #फटनस #पर #आय #बड #अपडट #कहसब #ठकठक #India #Hindi