×

ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अमिताभ की आवाज से परेशान, जल्द ही बंद होगी साइबर ठगी की चेतावनी कॉलर ट्यून!

पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और मोबाइल में बजने वाली अमिताभ बच्चन की कॉलर ट्यून की शिकायत की। गुप्ता ने मंत्री सिंधिया से कहा कि जब इमरजेंसी कॉल की जाती है तो कॉल के प्रारंभ में अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देती है, जिससे कॉल में विघ्न उत्पन्न हो रहा है।

By Lokesh Solanki

Edited By: Dheeraj Belwal

Publish Date: Sat, 21 Jun 2025 10:02:07 PM (IST)

Updated Date: Sat, 21 Jun 2025 10:02:07 PM (IST)

ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अमिताभ की आवाज से परेशान, जल्द ही बंद होगी साइबर ठगी की चेतावनी कॉलर ट्यून!
फोन कॉल के बीच खलल डाल रही कालर ट्यून।

HighLights

  1. अमिताभ कॉलर ट्यून से आम ही नहीं खास भी परेशान
  2. सिंधिया बोले- अमिताभ बच्चन की आवाज से मैं भी परेशान
  3. पूर्व विधायक गुप्ता ने की कॉलर ट्यून को लेकर शिकायत

नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर: मोबाइल कॉल से पहले अमिताभ बच्चन की आवाज में सायबर ठगी के खिलाफ सुनाई देने वाला संदेश जल्द बंद हो सकता है। केंद्रीय संचार मंत्री को मोबाइल कॉलर ट्यून के खिलाफ इंदौर से भाजपा के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने शिकायत की है। केंद्रीय मंत्री को पूर्व विधायक ने लिखित शिकायत देते हुए कहा कि कॉलर ट्यून संचार में बाधक बन रही है और इससे जरुरी फोन लगाने में देरी हो रही है। मंत्री भी शिकायत से सहमत दिखे।

आम उपभोक्ताओं को रही है परेशानी

केंद्रीय मंत्री सिंधिया शुक्रवार रात इंदौर पहुंचे थे। उसी दौरान पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने मंत्री को कॉलर ट्यून को लेकर शिकायत की। करीब दो महीने से देश के तमाम मोबाइल कॉल पर सायबर ठगी पर जागरुक करता एक संदेश सुनाई देता है। अमिताभ की आवाज में सुनाई देने वाले इस संदेश के बाद ही कॉल कनेक्ट हो पाती है। गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि जागरुकता का सरकार का यह प्रयोग तो सराहनीय है लेकिन व्यवहारिक कठिनाइयों के चलते आम उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें- Raja Raghuvanshi Murder: सोनम और राज को एसआईटी ने भेजा जेल, बैग पहुंचाने वाले रिक्शा चालक से की पूछताछ

मंत्री सिंधिया ने भी सुझाव पर सहमित जताई

ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मोबाइल कॉल लगाने में बार-बार विघ्न उत्पन्न हो रहा है। कॉल ड्राप और कनेक्टिविटी की समस्याएं उत्पन्न भी हो रही हैं। आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जागरुकता अभियान अन्य माध्यमों से भी चलाया जा सकता है। मंत्री सिंधिया ने ज्ञापन लेते हुए सुझाव पर सहमति भी जता दी। उन्होंने कहा कि मैंने भी यह महसूस किया है। इस बारे में जल्द ही आवश्यक निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।

एंबुलेंस बुलाने में देरी हुई

पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि कॉलर ट्यून से जुड़ी परेशानी मैंने खुद अनुभव की। दो बार ऐसे मौके आए कि सड़क दुर्घटना में घायल की मदद के लिए एंबुलेंस को फोन करने में देरी हुई। उसके बाद निजी वाहन से उसे अस्पताल भिजवाया गया। कई बुजुर्ग भी शिकायत कर रहे हैं कि वे भी फोन लगाने में परेशान हो रहे हैं।

Source link
#जयतरदतय #सधय #भ #अमतभ #क #आवज #स #परशन #जलद #ह #बद #हग #सइबर #ठग #क #चतवन #कलर #टयन

Post Comment