वेस्ट पाम बीच (फ्लोरिडा): अमेरिकी के डेमोक्रेटिक नेताओं और सांसदों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला कम होते नहीं दिख रहा है। अभी एक दिन पहले तक डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट के नामित कई सदस्यों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी और अब कनेक्टिकट से डेमोक्रेटिक पार्टी के कम से कम चार सांसदों को बृहस्पतिवार को उनके घरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे अमेरिका में हड़कंप मचा हुआ है। अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) इन सभी मामलों की जांच कर रही है।
धमके के नए मामले आने से एफबीआई भी हैरान है। इस बार डेमोक्रेटिक सांसदों एवं उनके कार्यालयों ने खुद बम थ्रेट मिलने की यह जानकारी दी है। प्रतिनिधि सभा के सदस्यों जिम हिम्स, जो कोर्टनी, जॉन लार्सन और जहाना हेस ने धमकियां मिलने की जानकारी साझा की है। हालांकि पुलिस ने बताया कि उसे अब तक सांसदों की संपत्तियों पर विस्फोटक सामग्री से संबंधित कोई सबूत नहीं मिला है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि राज्य से प्रतिनिधि सभा के पांचवें डेमोक्रेटिक सदस्य रोसा डेलाउरो और कनेक्टिकट से डेमोक्रेटिक पार्टी के दो सीनेटर को भी धमकियां मिली हैं या नहीं।
नहीं रुक रहा धमकियों के मिलने का सिलसिला
इससे एक दिन पहले, अमेरिका में कैबिनेट स्तर के कई मनोनीत और शीर्ष प्रशासनिक पदों पर नियुक्त लोगों तथा उनके परिवार के सदस्यों को बम से उड़ाने की ऐसी ही धमकियां मिलने की जानकारी सामने आई थी। एफबीआई जिसकी जांच कर रही है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया था कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इन धमकियों के विरुद्ध कार्रवाई की है। (भाषा)
Latest World News
Source link
#टरप #कबनट #क #नमत #सदसय #क #बद #डमकरटक #ससद #क #बम #स #उडन #क #धमक #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/4-democratic-mps-from-usa-connecticut-again-receive-bomb-threat-fbi-in-action-2024-11-29-1094249