38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ट्रम्प के भाषण में 4 अहम मुद्दों पर बात हो सकती है
टैरिफ- शपथ लेने के बाद से ही ट्रम्प अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करने को लेकर आक्रामक रुख दिखा रहे हैं। उन्होंने 3 मार्च को ही कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाया है, इसके साथ ही चीन पर दो बार 10% -10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगा चुके हैं। ट्रम्प अपने भाषण में कई बार भारत की तरफ से लगाए गए टैरिफ का जिक्र कर चुके हैं।
टैरिफ पर ट्रम्प के प्रमुख बयान…

रूस यूक्रेन जंग- ट्रम्प ने इलेक्शन कैंपेन के दौरान रूस यूक्रेन जंग को एक दिन में रोकने के वादा किया था। शपथ ग्रहण के बाद ट्रम्प सरकार की तरफ से इसे रोकने के लिए 100 दिन की बात कही गई। बीते शुक्रवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ ट्रम्प की व्हाइट हाउस में बहस हो गई थी। आज अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन की सभी सैन्य मदद रोक दी है।
रूस यूक्रेन जंग पर ट्रम्प के प्रमुख बयान…

इजराइल-हमास संघर्ष- ट्रम्प के शपथ ग्रहण से एक दिन पहले इजराइल हमास में सीजफायर हो गया था। दोनों पक्ष तीन फेज में युद्ध विराम लागू करने पर राजी हुए हैं। ट्रम्प का कहना है कि वो गाजा पर कब्जा करके वहां सिटी रिसॉर्ट बनाना चाहते हैं और गाजा के लोगों को मिस्र और जॉर्डन में बसाना चाहते हैं।
इजराइल-हमास संघर्ष पर ट्रम्प के प्रमुख बयान

अवैध अप्रवासी- ट्रम्प कई बार अवैध अप्रवासियों को अपने देश से बाहर निकालने के बात कह चुके हैं। इसे लेकर उन्होंने अवैध अप्रवासियों को डिपोर्ट करने का प्रोग्राम भी शुरू किया है। अब तक अमेरिकी मिलिट्री का विमान तीन बार अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट आ चुका है।
अवैध अप्रवासियों पर ट्रम्प के बयान

इनके अलावा जिन अन्य प्रमुख मुद्दों पर ट्रम्प बयान दे सकते हैं…
- मस्क के डिपार्टमेंट की तरफ से सरकारी कर्मचारियों की जा रही छंटनी।
- अमेरिकी सरकार की तरफ से दुनिया भर में दी जाने वाली USAID पर रोक।
- ट्रांस जेंडर खिलाड़ियों के लिए अमेरिकी वीजा बैन करने के मुद्दे पर।
- 44 करोड़ रुपए में अमेरिका की नागरिकता देने के लिए ‘गोल्ड कार्ड’नाम के नए वीजा प्रोग्राम पर।
#टरमप #कछ #दर #म #ससद #क #सबधत #करग #बतएग #अमरक #गरट #अगन #क #लए #कय #फसल #लए #रषटरपत #बनन #क #बद #पहल #सपच
https://www.bhaskar.com/international/news/donald-trump-address-to-joint-session-of-us-congress-live-134586025.html