0

ट्रम्प-जेलेंस्की की बातचीत में मस्क के शामिल होने का दावा: तीनों की 25 मिनट तक बात हुई; ट्रम्प बोले- यूक्रेन जंग में साथ दूंगा

वॉशिंगटन44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात की। न्यूज एजेंसी AFP ने शुक्रवार को एक यूक्रेनी अधिकारी के हवाले से बताया कि इस बातचीत में बिजनेसमैन इलॉन मस्क भी शामिल हुए।

सबसे पहले अमेरिकी वेबसाइट एक्सियोस ने दावा किया था कि इस बातचीत में मस्क भी शामिल थे। इसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के एक बड़े अधिकारी ने न्यूज एजेंसी AFP से बातचीत में इस दावे को सही ठहराया।

रिपोर्ट में मीटिंग की जानकारी रखने वाले 3 सूत्रों के हवाले से बताया गया कि यह बातचीत 25 मिनट तक चली। इस दौरान ट्रम्प ने जेलेंस्की को भरोसा दिलाया कि वे रूस से चल रही जंग में उनकी मदद करेंगे।

यूक्रेन के राष्ट्रपति सितंबर में अमेरिकी दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने ट्रम्प से भी मुलाकात की थी।

यूक्रेन के राष्ट्रपति सितंबर में अमेरिकी दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने ट्रम्प से भी मुलाकात की थी।

जेलेंस्की ने मस्क को धन्यवाद दिया

ट्रम्प ने जेलेंस्की से कहा कि वे डिप्लोमेसी को एक और मौका देना चाहते हैं। मैं वादा करता हूं कि आप मुझसे निराश नहीं होंगे। इसके बाद ट्रम्प ने मस्क को फोन थमा दिया। मस्क की जेलेंस्की से बातचीत हुई। जेलेंस्की ने यूक्रेन को इंटरनेट मुहैया कराने के लिए मस्क का धन्यवाद दिया। मस्क ने कहा कि वे अपने स्टारलिंक सैटेलाइट से यूक्रेन की मदद करते रहेंगे।

2022 में जंग शुरू होने के बाद रूस ने यूक्रेन में कम्युनिकेशन नेटवर्क को बर्बाद कर दिया था। इसके बाद से मस्क का स्टारलिंक सिस्टम यूक्रेन में इंटरनेट मुहैया करा रहा है।

तुर्किए राष्ट्रपति ने भी ट्रम्प-मस्क के साथ होने की बात कही थी इससे पहले तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने गुरुवार को कहा था कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प से बातचीत की थी। उस समय ट्रम्प और मस्क साथ में डिनर कर रहे थे। इस दौरान मस्क का बेटा भी उनके साथ था। एर्दोगन ने बताया कि उन्होंने ट्रम्प से मिडिल ईस्ट में जंग को रोकने की अपील की थी। उन्होंने यह नहीं बताया कि उनकी मस्क से बातचीत हुई या नहीं।

दो वर्ल्ड लीडर्स की बातचीत के बीच मस्क की मौजूदगी इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में ट्रम्प प्रशासन में टेस्ला चीफ की बड़ी भूमिका हो सकती है। ट्रम्प पहले ही कह चुके हैं कि वे अपनी आने वाली सरकार में मस्क को किसी सलाहकार की भूमिका में शामिल करना चाहते हैं।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क ने ट्रम्प के कैंपेन में बड़ा रोल निभाया था। वह पहले ऐसे चर्चित बिजनेसमैन रहे, जिन्होंने खुलकर ट्रम्प के पक्ष में प्रचार किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्क ने ट्रम्प के प्रचार में करीब 900 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए।

राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प की जीत के बाद मार-ए-लागो क्लब में पार्टी का आयोजन हुआ था। इसमें ट्रम्प फैमिली के साथ मस्क भी शामिल हुए थे। यह तस्वीर मस्क ने शेयर की थी। इसमें वे अपने बेटे के साथ हैं।

राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प की जीत के बाद मार-ए-लागो क्लब में पार्टी का आयोजन हुआ था। इसमें ट्रम्प फैमिली के साथ मस्क भी शामिल हुए थे। यह तस्वीर मस्क ने शेयर की थी। इसमें वे अपने बेटे के साथ हैं।

जेलेंस्की की आलोचना कर चुके हैं ट्रम्प, उन्हें शानदार सेल्समैन बताया था राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी प्राप्त करने के बाद अपने पहले संबोधन में ट्रम्प ने जेलेंस्की की आलोचना की थी और उन्हें एक ‘शानदार सेल्समैन’ बताया था। ट्रम्प का कहना था कि अमेरिकी टैक्सपेयर्स के पैसे को यूक्रेन पर खर्च करने के बजाय, उसे अमेरिकी नागरिकों की भलाई पर खर्च किया जाना चाहिए।

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था-

QuoteImage

अब तक पैदा हुए तमाम नेताओं में से जेलेंस्की शायद सबसे बेहतरीन सेल्समैन हैं। वह हर बार अमेरिका आते हैं और 60 बिलियन डॉलर लेकर चले जाते हैं। वह चार दिन पहले ही अमेरिका से 60 बिलियन डॉलर लेकर घर पहुंचे और वहां पहुंचकर फिर ऐलान कर दिया कि उन्हें 60 बिलियन डॉलर की मदद और चाहिए। यह कभी खत्म नहीं होगा।

QuoteImage

ट्रम्प 2023 से कहते आ रहे हैं कि वे 24 घंटे में जंग खत्म कर देंगे ट्रम्प ने सबसे पहले मई 2023 में कहा था कि जंग में रूसी और यूक्रेनी मर रहे हैं। मैं ये जंग 24 घंटे में खत्म कर दूंगा। तब उन्होंने कहा था कि वे पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की फिर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे। इसके बाद से ट्रम्प लगातार इस बात को बार-बार दोहराते रहे हैं।

प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रम्प ने ये तक कह दिया था कि बाइडेन ने पुतिन पर जंग थोपी है। अगर वे राष्ट्रपति होते तो ये जंग कभी हुई ही नहीं होती।

………………………………………………..

डोनाल्ड ट्रम्प से जुड़ी ये खबर भी देखें…

अमेरिकी मतदाताओं को 8 करोड़ क्यों बांट रहे मस्क:इससे ट्रम्प को फायदा, कमला को नुकसान; क्या है चुनाव से पहले वोटिंग की राजनीति

अमेरिकी सरकार ने इलॉन मस्क की एक कैंपेन अमेरिका PAC को चेतावनी दी। मस्क ने इसके तहत अमेरिका में चुनाव से पहले वोट देने वाले मतदाताओं को 1 मिलियन डॉलर (8.4 करोड़ रुपए) देने की घोषणा की थी। CNN के मुताबिक जस्टिस डिपार्टमेंट ने कहा कि ये गैरकानूनी है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

भास्कर एक्सप्लेनर-नतीजों के बाद शपथ ग्रहण में 75 दिन लगेंगे:इस दौरान क्या-क्या होगा; ट्रम्प को सत्ता कैसे ट्रांसफर करेंगे बाइडेन

डोनाल्ड ट्रम्प का अमेरिका का नया राष्ट्रपति बनना तय है। उन्हें 538 में से 277 सीटें मिली हैं, जो बहुमत के लिए जरूरी 270 सीटों से 7 ज्यादा हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडिडेट कमला हैरिस कड़ी टक्कर देने के बावजूद 224 सीटें ही जीत पाईं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#टरमपजलसक #क #बतचत #म #मसक #क #शमल #हन #क #दव #तन #क #मनट #तक #बत #हई #टरमप #बल #यकरन #जग #म #सथ #दग
https://www.bhaskar.com/international/news/elon-musk-joined-trumps-call-with-zelensky-133930986.html