0

डिलीवरी में मृत बच्चे के जन्म पर विवाद: परिजनों ने निजी अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप – Mandla News

मंडला के बिंझिया स्थित अस्पताल में गुरुवार रात हुई एक डिलीवरी के दौरान मृत बच्चे के जन्म के बाद परिवार और अस्पताल प्रशासन के बीच विवाद खड़ा हो गया।

.

मृत शिशु के पिता ब्रजेश पटेल ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनके बच्चे की मौत हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर लिया है।

कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अस्पताल प्रशासन की ओर से परिजनों के हंगामे को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmandla%2Fnews%2Fcontroversy-over-the-birth-of-a-dead-child-in-delivery-134432265.html
#डलवर #म #मत #बचच #क #जनम #पर #ववद #परजन #न #नज #असपतल #पर #लगय #लपरवह #क #आरप #Mandla #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/mandla/news/controversy-over-the-birth-of-a-dead-child-in-delivery-134432265.html