×
तीरंदाज एशिया कप: भारतीय टीम का जलवा, जूनियर कंपाउंड के मेंस और वुमेंस कैटेगरी

तीरंदाज एशिया कप: भारतीय टीम का जलवा, जूनियर कंपाउंड के मेंस और वुमेंस कैटेगरी

Last Updated:

भारत के जूनियर कंपाउंड तीरंदाजों ने एशियाई कप में शानदार प्रदर्शन किया. कुशल दलाल और शानमुखी नागा साई बुड्डे ने फाइनल में जगह बनाई. भारतीय तीरंदाजों ने दो विश्व रिकॉर्ड भी बनाए.

भारतीय तीरंदाजी टीम

नई दिल्ली: भारत के जूनियर कंपाउंड तीरंदाजों ने एशियाई कप चरण दो में अपना दबदबा कायम रखते हुए मंगलवार को यहां पुरुष और महिला दोनों व्यक्तिगत स्पर्धाओं के फाइनल में प्रवेश किया.

शीर्ष वरीयता प्राप्त कुशल दलाल ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश के हिमू बछार पर 147-143 से जीत दर्ज करके पुरुषों के व्यक्तिगत कंपाउंड फाइनल में जगह पक्की की, जिससे उनका कम से कम रजत पदक पक्का हो गया है. दलाल ने क्वालीफिकेशन दौर में 714 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था.

भारत के 10वें वरीय सचिन चेची सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के जोशुआ माचोन से हार गए और कांस्य पदक के लिए उनका सामना बछार से होगा.

महिलाओं के व्यक्तिगत कंपाउंड वर्ग में भारत के लिए स्वर्ण और रजत पदक पक्का है क्योंकि शीर्ष वरीयता प्राप्त शानमुखी नागा साई बुड्डे और दूसरी वरीयता प्राप्त तेजल साल्वे भारतीय खिलाड़ियों के बीच होने वाले फाइनल में भिड़ेंगी.

शानमुखी ने क्वालीफिकेशन में 706 अंक हासिल किए. उन्होंने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की युरिके नीना बोनिता परेरा को 145-139 से हराया.

क्वालीफिकेशन में 700 अंक हासिल करने वाली तेजल ने मलेशिया की फतिन नूरफतेह मैट सालेह को 147-142 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. इससे पहले टूर्नामेंट में भारतीय तीरंदाजों ने दो विश्व रिकॉर्ड बनाकर सुर्खियां बटोरीं.

शानमुखी, तेजल और तनिष्का थोकल की महिला कंपाउंड टीम ने 2101 अंक हासिल कर नया टीम क्वालीफिकेशन विश्व रिकॉर्ड बनाया. कुशल दलाल और शानमुखी की मिश्रित टीम जोड़ी ने 1420 अंक के संयुक्त स्कोर के साथ एक और विश्व रिकॉर्ड बनाया.

authorimg

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homesports

तीरंदाज एशिया कप: भारतीय टीम का जलवा, जूनियर कंपाउंड के मेंस और वुमेंस कैटेगरी

Source link
#तरदज #एशय #कप #भरतय #टम #क #जलव #जनयर #कपउड #क #मस #और #वमस #कटगर

Post Comment