×

‘…तो पाकिस्तान में अंदर तक हमला करेगा भारत’, एस जयशंकर ने यूरोप से दी पाकिस्तान को सीधी चेतावनी, जानें और क्या बोले

s jaishankar belgium pakistan
Image Source : PTI
एस जयशंकर ने पाकिस्तान को दी चेतावनी।

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह किया और पाकिस्तानी सेना को भी घुटनों पर ला दिया। अब इस ऑपरेशन के करीब 1 महीने बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर यूरोप की यात्रा पर गए हैं। यहां बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में एस जयशंकर ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी जारी की है। एस जयशंकर ने साफ तौर पर कह दिया है कि अगर भारत को आतंकवादी हमलों से उकसाया गया तो हम पाकिस्तान में अंदर तक हमला करेंगे।

क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर?

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रसेल्स में कहा है कि पाकिस्तान हजारों आतंकवादियों को खुले में ट्रेनिंग दे रहा है और उनको भारत में भेज रहा है। जयशंकर ने कहा कि भारत इस बात को बर्दाश्त नहीं करेगा। पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए एस जयशंकर ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे अप्रैल महीने में की गई बर्बर हरकतों को नहीं रोकते हैं तो उन्हें भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई का सामना करना होगा। जयशंकर ने आगे कहा कि जवाबी कार्रवाई आतंकवादी संगठनों और उनके नेतृत्व के खिलाफ की जाएगी। जयशंकर ने चेतावनी देते हुए ये भी कहा कि अगर आतंकवादी पाकिस्तान में अंदर के क्षेत्र में हैं, तो हम पाकिस्तान में अंदर तक जाएंगे।

फिर से जंग छिड़ने की संभावना है?

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि संघर्ष के मूल कारण अब भी जस के तस हैं। उन्होंने कहा- “पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो आतंकवाद को शासन की नीति के साधन के रूप में इस्तेमाल करता है। यही पूरा मुद्दा है।’’ एस जयशंकर से पूछा गया कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच बीते महीने की तरह जंग छिड़ने की वजह बनने वाली स्थिति अब भी है? इस पर जयशंकर ने कहा- ‘‘अगर आप आतंकवाद के प्रति प्रतिबद्धता को तनाव का स्रोत कहते हैं, तो निश्चित रूप से ऐसा है।’’

राफेल और सीजफायर पर क्या बोले जयशंकर?

ब्रसेल्स में एस जयशंकर से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को हुए नुकसान पर भी सवाल किया गया। इस पर जयशंकर ने कहा कि भारत के फाइटर जेट्स और मिसाइलों ने पाकिस्तानी वायुसेना को कहीं ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। यही कारण है कि पाकिस्तान शांति के लिए मजबूर हो गया। जयशंकर ने कहा कि राफेल विमान और अन्य सिस्टम कितने कामयाब थे तो उसका सबूत पाकिस्तान के तबाह हुए एयरबेस हैं। जयशंकर ने कहा कि 10 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच लड़ाई सिर्फ एक वजह से रुकी और वो वजह थी कि भारत ने पाकिस्तान के सबसे प्रमुख 8 एयरबेस पर हमला कर के उन्हें तबाह कर दिया। गूगल पर रनवे और उन हैंगरों की तस्वीरें भी उपलब्ध हैं। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- फिर हुई बेइज्जती! ब्रिगेड 313 का नाम सुनते ही लड़खड़ाई पाकिस्तानी नेता की जुबान, देखें VIDEO

Operation Sindoor: “भारत ने 80 फाइटर जेट से बरसाईं 400 मिसाइलें”, अमेरिका में पाकिस्तानी प्रतिनिधि ने खुद बयां किया दर्द

Latest World News



Source link
#…त #पकसतन #म #अदर #तक #हमल #करग #भरत #एस #जयशकर #न #यरप #स #द #पकसतन #क #सध #चतवन #जन #और #कय #बल

Post Comment