0

दक्षिण लंदन में चाकू से किए गए हमले में 5 लोग हुए घायल, संदिग्ध गिरफ्तार – India TV Hindi

मेट्रोपॉलिटन पुलिस

Image Source : AP
मेट्रोपॉलिटन पुलिस

लंदन: दक्षिण लंदन के क्रॉयडन में बृहस्पतिवार को चाकू से किए गए हमले में पांच लोग घायल हो गए। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि आसदा सुपरमार्केट के पास हुई इस घटना के सिलसिले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि चाकू से किए गए हमले में घायल पांच लोगों में से एक को गंभीर अवस्था में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है, जबकि चार अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, उन्होंने हमले के पीछे के मकसद के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

छात्रा पर हुआ था हमला

ब्रिटेन में चाकू से हमले की यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं यहां होती रही हैं। हाल ही में लंदन में स्कूल जाते समय एक छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। छात्रा की उम्र महज 15 साल थी। हालांकि, घटना के बाद लंदन पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। लड़की क्रोयडन में एक निजी गर्ल्स स्कूल जॉन व्हिटगिफ्ट स्कूल की छात्रा थी। (एपी)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान की सरकार पर भड़के इमरान खान, बातचीत खत्म करने का किया ऐलान; जानें वजह

इराक में अब 9 साल की मासूम बच्चियों की भी हो जाएगी शादी, बदल गया वहां का कानून

Latest World News



Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Feurope%2Fbritain-five-people-injured-stabbing-in-london-suspect-arrested-2025-01-23-1107668
#दकषण #लदन #म #चक #स #कए #गए #हमल #म #लग #हए #घयल #सदगध #गरफतर #India #Hindi