भोपाल के दादाजी धाम मंदिर, पटेल नगर में रविवार को आयोजित होने वाले हनुमान चालीसा और सामूहिक गीता पाठ में भक्तों ने श्रद्धा भाव से भाग लिया। इस अवसर पर दादाजी गुरुदेव के भक्त शिवरतन नामदेव, धनंजय बोरकर, अखिलेश श्रीवास्तव और पंडित राकेश स्वामी सहित अंब
.
हर मंगलवार और शनिवार को होगा हनुमान चालीसा पाठ
श्री श्री 1008 श्री दादाजी गुरुदेव चैरिटेबल ट्रस्ट ने जानकारी दी कि हर मंगलवार और शनिवार को शाम 7:30 बजे भक्तों द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। भक्तों से अनुरोध किया गया कि वे इस अवसर पर उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

30 मार्च से चैत्र नवरात्रि, भक्तों के बीच उमंग
आगामी 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो रही है। इस अवसर पर मां दुर्गा का विशेष श्रृंगार प्रतिदिन किया जाएगा और सैकड़ों भक्त अखंड दीप प्रज्ज्वलित करेंगे। पहले दिन गणपति पूजन, घट स्थापना, कुलदेवी पूजन और नवग्रह पूजन किया जाएगा। इसके बाद जवारे की स्थापना और मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का विधि-विधान से पूजन और आरती की जाएगी। अंत में भक्तों के लिए प्रसाद वितरण किया जाएगा।
#ददज #धम #मदर #म #गज #भकत #क #सवर #हनमन #चलस #और #गर #गत #क #हआ #समहक #पठ #Bhopal #News
#ददज #धम #मदर #म #गज #भकत #क #सवर #हनमन #चलस #और #गर #गत #क #हआ #समहक #पठ #Bhopal #News
Source link