0

न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट मैच में जीता टॉस, दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में हुआ बदलाव – India TV Hindi

Image Source : AP
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों को कीवी टीम ने अपने नाम करने के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। वहीं अब दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें कीवी टीम के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं इस मैच के लिए न्यूजीलैंड और भारतीय टीम दोनों की प्लेइंग 11 में बदलाव भी देखने को मिला है, जिसमें कीवी टीम में पिछले मुकाबले में मैच विनिंग प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर को ही बाहर कर दिया गया है।

 

जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को किया गया शामिल

मुंबई टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में एक जो बड़ा बदलाव किया गया है उसमें इस सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह पर मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय बुमराह को इस टेस्ट मैच में नहीं खिलाने के कारण को लेकर बताया कि उनकी तबियत ठीक नहीं है और हमने उनकी जगह पर सिराज को टीम में शामिल किया है। वहीं बीसीसीआई की तरफ से बुमराह को लेकर जानकारी दी गई कि वह वायरल होने की वजह से अब तक पूरी तरह रिकवर नहीं कर पाए हैं, जिसके चलते तीसरे टेस्ट मैच के लिए बुमराह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। पहले 2 टेस्ट मैच में हार को लेकर भी रोहित ने कहा कि हम पीछे क्या हुआ इस पर अधिक देने की जगह वर्तमान पर अपना ध्यान लगाना चाहते हैं और हमारे लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलने की कोशिश होगी जो अब तक हम इस सीरीज में नहीं खेल सके हैं।

न्यूजीलैंड की टीम ने भी अपनी प्लेइंग 11 में मुंबई टेस्ट मैच के लिए 2 बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें उन्होंने पिछले मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर को जगह नहीं दी है, इसके अलावा टिम साउदी भी ये मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। इन दोनों ही प्लेयर्स की जगह पर कीवी टीम की प्लेइंग 11 में ईश सोढ़ी और मैट हेनरी की एंट्री हुई है।

यहां पर देखिए मुंबई टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारतीय टीम – यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड – टॉम लेथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के।

ये भी पढ़ें

IPL 2025 में ये खिलाड़ी करेगा मुंबई इंडियंस की कप्तानी, टीम ने कर दिया साफ

साउथ अफ्रीका की जीत ने बदली WTC की प्वाइंट्स टेबल, न्यूजीलैंड को हुआ नुकसान

Latest Cricket News



Source link
#नयजलड #न #मबई #टसट #मच #म #जत #टस #दन #टम #क #पलइग #म #हआ #बदलव #India #Hindi
[source_link