वेस्टइंडीज टेस्ट से शुरू होगा कैलेंडर
भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के इंग्लैंड दौरे पर है। इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां वह तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा लेगी।
भारतीय टीम का घरेलू कैलेंडर अक्टूबर में वेस्टइंडीज दौरे से होगा, जहां वह अहमदाबाद (2 से 6 अक्टूबर 2025) और नई दिल्ली (10 से 14 अक्टूबर 2025) में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक तीन वनडे और 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी।
ENG vs IND: इंग्लैंड में पहले टेस्ट से पहले भारतीय खेमे को तगड़ा झटका, अहम सदस्य लौटा स्वदेश
ऑस्ट्रेलिया दौरे की समाप्ति बाद घरेलू मैदान पर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से नवंबर-दिसंबर में दो टेस्ट मैच (कोलकाता और गुवाहाटी में), तीन वनडे मैच (रांची, रायपुर और विजाग) खेलेगी। उसके बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीकी टीम से कटक, नई चंडीगढ़, धर्मशाला और लखनऊ में 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलेगी।
इसके बाद अगले वर्ष भारतीय टीम जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित रूप से आठ व्हाइट बॉल मैच खेलेगी। न्यूजीलैंड से मुकाबले की समाप्ति के बाद फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में होने वाला टी-20 विश्व कप खेला जाएगा। आईसीसी इवेंट के तुरंत बाद आईपीएल होगा।
14 जून को फाइनल होंगे वेन्यू..
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए कार्यक्रम को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की एपेक्स काउंसिल शनिवार शाम (14 जून 2025) को अंतिम रूप देगी। यह बैठक शाम 4 बजे ऑनलाइन माध्यम से होगी, जिसमें बीसीसीआई फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल जीत के जश्न, नई आयु-सत्यापन प्रक्रिया और आगामी सत्र के लिए घरेलू क्रिकेट कैलेंडर के लिए दिशा-निर्देशों को भी अंतिम रूप देगा।
भारत के लिए नंबर-3 पर गिल नहीं… ये बल्लेबाज रहेगा बेस्ट, दिग्गज बोले- फॉर्म और तकनीक है शानदार
Source link
#नयजलड #स #टम #इडय #खलग #वनड #और #ट20 #सरज #जयपर #इदर #समत #इन #शहर #म #खल #जएग #मकबल



Post Comment