Donald Trump Won President Election: अमेरिका ने तय कर लिया है कि उनके अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप होंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. बतौर प्रेसिडेंट वो अपना दूसरा कार्यकाल साल 2025 में संभालेंगे.
अमेरिकी चुनाव की चर्चा दुनिया के हर मुल्क में हो रही है. पाकिस्तान में भी डोनाल्ड ट्रंप चर्चा का विषय बनें हुए हैं. हालांकि पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल रियल एंटरटेनमेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ट्रंप के जीतने पर खुश एक मुस्लिम लड़की कह रही है कि अब बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुए अत्याचार का बदला लेने का वक्त आ गया है.
बता दें कि पाकिस्तानी यूट्यूबर शौएब चौधरी ने अपने शो में भारत की रहने वाली नाजिया इलाही खान को बुलाया. शो के दौरान चर्चा चल रही थी कि ट्रंप की जीत से भारत को क्या फायदा होगा.
क्या कहा नाजिया इलाही खान ने
नाजिया ने कहा जैसे भारत में पीएम मोदी और योगी की जोड़ी है वैसे ही अब अमेरिकी में एलन मस्क और ट्रंप की जोड़ी हो गई है. साल 2016 में भी ट्रंप के बयान से लगा था कि उनके अंदर भारतीय हिंदुओं के लिए इमोशन है. इस बार भी ऐसा ही देखने को मिला लेकिन वहीं कमला हैरिस ने खुलकर हिंदुओं का समर्थन नहीं किया.
इलाही खान ने आगे कहा कि ट्रंप ने अपने अभियान में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई थी. अब उनके जीतने पर सही वक्त है कि हिंदू अपने ऊपर हुए अत्याचार का बदला लें.
पीएम मोदी ने दी बधाई
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को व्हाइट हाउस में वापसी के लिए बधाई देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए उनका उत्साह है. दोनों नेताओं के बीच बुधवार (6 नवंबर) को फोन पर बातचीत हुई जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने साझा रणनीतिक लक्ष्यों पर सहयोग की अपनी इच्छा जाहिर की.
Source link
#पकसतन #चनल #पर #कस #मसलम #लडक #न #कह #टरप #जत #अब #बगलदश #म #हद #लग #बदल
https://www.abplive.com/news/world/real-entertainment-channel-video-viral-muslim-girl-said-donald-trum-win-now-hindus-of-bangladesh-will-take-revenge-2818131