Last Updated:
Football Champions League: इंटर मिलान पर पीएसजी की जीत के जश्न में फ्रांस में दो की मौत हो गई. इस क्रम में 559 गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि फ्रांस की पीएसजी ने चैंपियन्स लीग में जीत दर्ज की है.
फुटबॉल टीम की जीत की जश्न में दो लोगों की गई जान.
Football Champions League: यूरोप में फुटबॉल का बड़ा ही क्रेज है. फीफा हो, वर्ल्ड कप हो या फिर क्लब मैच हो- फुटबॉल के लिए लोगों के बीच काफी क्रेज होता है. वहां कि स्टेडियम तो एक लीग मैच के दौरान भी खचाखच भरा होता है. मगर, इतिहास में जब उनकी टीम जीत दर्ज करती है तो फैंन्स भी पागल हो जाते हैं. अभी फ्रांस में ऐसा ही मामला आया है. फ्रांस की पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) टीम ने पहली बार चैंपियंस लीग का खिताब जीती है. अब आलम ये है कि जीत का जश्न इस प्रकार मनाया जा रहा है कि पूरा पेरिस जलने लगा है. दो की मौत हो गई है और 559 लोग गिरफ्तार हो गए हैं. इसकी जानकारी, फ्रांस के गृह मंत्रालय ने दिया.
पेरिस सेंट जर्मेन के हजारों समर्थक शनिवार को फ्रांस की राजधानी की सड़कों पर चैंपियंस लीग फाइनल में अपने क्लब की जीत का जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उतरे थे. लेकिन, कुछ लोगों की पुलिस के साथ झड़प हो गई. जिसके बाद पेरिस की सड़कों पर बवाल मच गया. पुलिस की टीम ने बताया कि अधिकांश प्रशंसकों ने शांतिपूर्वक जश्न मनाया. पेरिस के चैंप्स-एलिसीस एवेन्यू और पीएसजी के पार्क डेस प्रिंसेस स्टेडियम के पास प्रशंसकों के बीच झड़पें हुईं, जहां 48,000 समर्थक म्यूनिख में इंटर मिलान के खिलाफ 5-0 की जीत को बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए एकत्र हुए थे.
पीएसजी की जीत के लिए इंटर मिलान के लिए खेल चुके अचरफ हकीमी के अपने पूर्व क्लब के खिलाफ 12वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाया. वहीं, पीएसजी के 19 वर्षीय फॉरवर्ड डेसिरे डूए के दो गोल, ने पीएसजी को मजबूत नियंत्रण में रखा. जिसके बाद खविचा क्वारात्सखेलिया और स्थानापन्न सेनी मायुलु ने फ्रांसीसी चैंपियन की ऐतिहासिक जीत को समाप्त किया.

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें
Source link
#परस #कय #जल #रह #लग #म #जत #जशन #मतम #म #कस #बदल #फरस #म #अरसट



Post Comment