×
फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर साइबर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल

फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर साइबर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच भोपाल की इंटरनेट मीडिया के माध्यम फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल तैयार की है। मामला गंभीर होने के चलते क्राइम ब्रांच ने तत्काल एफआईआर दर्ज की और साइबर टीम ने जांच शुरू की। नाबालिग आरोपित खेती का काम करता है और पांचवी कक्षा तक पढ़ा है। जबकि बीरबल प्रजापति 12वीं कक्षा तक पढ़ा और पीओएस एजेंट और मोबाइल मरम्मत की दुकान चलाता है।

By Aditya Kumar

Edited By: Aditya Kumar

Publish Date: Tue, 10 Jun 2025 07:11:05 PM (IST)

Updated Date: Tue, 10 Jun 2025 07:11:05 PM (IST)

फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रांच अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाने वाले साइबर ठगों के खिलाफ क्राइम ब्रांच की साइबर टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अलवर (राजस्थान) से गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है, जिनमें एक नाबालिग और दूसरा पीओएस एजेंट शामिल है। गिरोह ने सिम कार्ड के फर्जीवाड़े के जरिए यह फर्जी प्रोफाइल तैयार की थी, जिसका इस्तेमाल लोगों को गुमराह करने और धोखाधड़ी के लिए किया जा रहा था।

राजस्थान का एक साइबर गिरोह कर रहा कांड

हबीबगंज निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच भोपाल की इंटरनेट मीडिया के माध्यम फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल तैयार की है। मामला गंभीर होने के चलते क्राइम ब्रांच ने तत्काल एफआईआर दर्ज की और साइबर टीम ने जांच शुरू की। अपराध कायम कर मामला पंजीबद्ध किया गया। जांच में सामने आया कि राजस्थान का एक संगठित साइबर गिरोह है, जो इस प्रकार की घटना कर रहा है।

नाबालिग लड़के के नाम पर सिम कार्ड एक्टिवेट

गिरोह ने सबसे पहले एक नाबालिग लड़के के नाम पर सिम कार्ड को एक्टिवेट कराया। इसके लिए पीओएस एजेंट बीरबल प्रजापत ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर 1500 रुपये दिए और उससे सिम एक्टिवेट करा ली। बाद में यही सिम 3000 रुपये में एक साइबर ठग को बेच दी।

दोनों ने अपराध कबूल कर लिया

इसी सिम के माध्यम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल चलाई जा रही थी। साइबर टीम ने तकनीकी जानकारी के आधार पर राजस्थान के अलवर जिले में दबिश दी और लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र से आरोपित बीरबल प्रजापत और नाबालिग को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल कर लिया है।

आरोपित से पूछताछ जारी

नाबालिग आरोपित खेती का काम करता है और पांचवी कक्षा तक पढ़ा है। जबकि बीरबल प्रजापति 12वीं कक्षा तक पढ़ा और पीओएस एजेंट और मोबाइल मरम्मत की दुकान चलाता है। क्राइम ब्रांच यह पता करने की कोशिश कर रही है कि यह डिजिटल ठगी में तो शामिल नहीं है, जो इस प्रकार से एक पुलिस अधिकारी की प्रोफाइल बना रहे थे।

इसे भी पढ़ें… भाई-भाभी के सामने पति ने महिला को किया अपमानित, जान देने रेलवे ट्रैक पर पहुंची

Source link
#फरज #फसबक #परफइल #बनकर #सइबर #ठग #करन #वल #गरह #गरफतर #एक #नबलग #भ #शमल

Post Comment