अपने ब्लॉग पोस्ट में वॉट्सऐप ने कहा है, साल 2013 में जब हमने पहली बार वॉयस मैसेजिंग शुरू की थी, तो हम जानते थे कि यह लोगों के संवाद करने के तरीके को बदल सकता है। डिजाइन को आसान रखते हुए हमने रिकॉर्डिंग और वॉयस मैसेज भेजने को तरीके को टेक्स्ट लिखने की तरह तेज और आसान बना दिया है। वॉट्सऐप के मुताबिक, दुनियाभर में उसके यूजर्स औसतन 7 बिलियन वॉयस मैसेज भेजते हैं।
Your favorite way to chat just got better. With voice messages, you can now:
⏸️ Pause while recording – take your time when you think in Hindi but speak in English
???? Listen while responding to other chats because when Mom needs an answer, you answer!
Time to hit ????️ pic.twitter.com/tlKgVpRMTG
— WhatsApp (@WhatsApp) March 30, 2022
ये फीचर्स आ रहे हैं वॉट्सऐप पर
- वॉट्सऐप यूजर्स अब चैट के बाहर भी वॉयस मैसेज सुन सकेंगे। इससे वह वॉयस मैसेज सुनने के साथ-साथ फोन पर बाकी टास्क भी कर सकेंगे, जैसे- अन्य मैसेज को पढ़कर उनका जवाब देना।
- वॉट्सऐप यूजर्स अब वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड करते समय उसे बीच में पॉज कर सकेंगे यानी रोक सकेंगे। रिकॉर्डिंग के लिए दोबारा तैयार होने पर मैसेज को वहीं से आगे रिकॉर्ड किया जा सकेगा।
- अब वॉट्सऐप पर मैसेज रिकॉर्ड करते समय यूजर्स को वेवफॉर्म में उसका विजुअलाइजेशन नजर आएगा। यह वैसा ही होगा, जैसा फोन के रिकॉर्डर से रिकॉर्डिंग करते समय नजर आता है।
- वॉट्सऐप यूजर्स के पास अब यह क्षमता भी होगी कि वह वॉयस मैसेज को ड्राफ्ट कर सकेंगे। इसका फायदा यह होगा कि मैसेज को भेजने से पहले उसे सुना जा सकेगा। उसमें कोई गलती होने या जरूरी बात छूट जाने पर दोबारा रिकॉर्डिंग की जा सकेगी।
- वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए ‘रिमेंबर प्लेबैक’ फीचर भी ला रहा है। अगर यूजर वॉयस मैसेज सुनते समय रुक जाता है, तो चैट में वापस लौटने के बाद मैसेज को वहीं से सुना जा सकता है, जहां पर उसे रोका था।
- वॉट्सऐप यूजर्स अब डेढ़ या दो गुना स्पीड से मैसेज प्लेबैक कर सकेंगे। रेगुलर के साथ ही फॉरवर्ड मेसेज को भी तेजी से सुना जा सकेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
संबंधित ख़बरें
Source link
#बदल #जएग #वयस #मसज #क #अदज #WhatsApp #लकर #आ #रह #य #खस #फचरस
2022-04-01 05:32:13
[source_url_encoded