0

बर्थडे बॉय बुमराह ने बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड – India TV Hindi

Image Source : GETTY
जसप्रीत बुमराह

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच का 6 दिसंबर से आगाज हो गया। पहले दिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया को 180 रन के स्कोर पर समेट दिया। मिचेल स्टार्क ने 48 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। भारत की ओर से नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। केएल राहुल ने 37 रनों का योगदान दिया। भारतीय पारी में 3 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पारी की पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। इसके अलावा स्टार्क ने हर्षित राणा को डक पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इनके अलावा जसप्रीत बुमराह भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

बुमराह ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह अपने जन्मदिन पर डक पर आउट हुए। इस तरह बुमराह के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी बार ऐसा देखने को मिला है जब कोई खिलाड़ी अपने जन्मदिन पर डक पर आउट हुआ है। इससे पहले सैयद किरमानी साल 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में अपने जन्मदिन पर डक पर आउट हुए थे। इसके बाद साल 1996 में नॉटिंघम टेस्ट में वेंकटपति राजू इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में जन्मदिन पर खाता खोलने में नाकाम रहे थे। इसके बाद साल 2018 में भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अपने जन्मदिन के मौके पर साउथैम्पटन टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे और अब बर्थडे बॉय बुमराह नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

बुमराह ने रचा इतिहास

एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच का पहला दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 180 रनों के जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 86 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। नेथन मैकस्वीनी 38 रन और मार्नस लाबुशेन 20 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र झटका जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा के रुप में दिया। ख्वाजा 13 रन बनाकर 11वें ओवर में पवेलियन लौटे। इस एक विकेट को लेने के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। बुमराह ने ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले सिर्फ कपिल देव और जहीर खान ने ऐसा किया था। आखिरी बार साल 2002 में जहीर खान ने टेस्ट क्रिकेट में 51 विकेट झटके थे। यानी 22 सालों के बाद किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने खास मुकाम को हासिल किया।

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: भारत के खिलाफ बन गया नया कीर्तिमान, सिर्फ चौथी बार हुआ ये बड़ा करिश्मा

भारत U19 एशिया कप के खिताबी मुकाबले में पहुंचा, जानिए फाइनल में किस टीम से होगी भिड़ंत

Latest Cricket News



Source link
#बरथड #बय #बमरह #न #बन #डल #शरमनक #रकरड #India #Hindi
[source_link