0

बुमराह की लगी लॉटरी, ICC ने 2 बड़े अवॉर्ड्स के समझा काबिल, इन प्लेयर्स से टक्कर – India TV Hindi

बुमराह की लगी लॉटरी, ICC ने 2 बड़े अवॉर्ड्स के समझा काबिल, इन प्लेयर्स से टक्कर – India TV Hindi

Image Source : AP
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah ICC Mens Cricketer Of The Year: क्रिकेट की दुनिया में जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर गेंद का कोई भी सानी नहीं है। वह चाहें घर पर खेल रहे हों या विदेश में। उन्होंने हर जगह टीम इंडिया को जीत दिलाई है। उनकी गेंदों को बल्लेबाज जल्दी से समझ नहीं पाते हैं और इसी वजह से आउट हो जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भी बुमराह टीम के लिए उपयोगी साबित हुए हैं। अब उन्हें दमदार प्रदर्शन का इनाम मिला है और साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर ऑफ ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ ईयर के लिए नोमिनेट किया गया है। 

सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए हुए नोमिनेट

जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाया है और अब उन्हें इसलिए साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। उनके साथ इंग्लैंड के हैरी ब्रूक, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और इंग्लैंड के जो रूट को भी नोमिनेशन मिला है। अवॉर्ड जीतने के लिए बुमराह की इन प्लेयर्स से टक्कर है। 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने में निभाई अहम भूमिका

बुमराह ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैचों में कुल 15 विकेट हासिल किए थे। वह अहम मौकों पर टीम इंडिया के लिए संकटमोचन बनकर उभरे थे। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था। बुमराह कोई भी फॉर्मेट खेल रहे हों। हर जगह उन्होंने अपनी काबिलियत सिद्ध की है। 

ऑस्ट्रेलिया में असरदार साबित हुए बुमराह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में जसप्रीत बुमराह ने कुल 8 विकेट हासिल किए थे और अपने दम पर भारत को टेस्ट मैच में जिताया था। जबकि इस टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम सिर्फ 150 रन ही बना सकी थी। बुमराह कप्तानी भी कर रहे थे, तो उन्होंने आगे बढ़कर टीम की कमान संभाली। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला था। 

जसप्रीत बुमराह को साल के आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ ईयर के लिए भी नोमिनेट किया गया है। इसमें उनकी टक्कर श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस, इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक से है। अब ये ट्रॉफी किसे मिलती है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। क्योंकि चारों प्लेयर्स ने अपनी टीम को विपरीत परिस्थितियों में जीत दिलाई है। 

यह भी पढ़ें: 

WTC Final: भारत अब कैसे करेगा फाइनल में एंट्री, इस टीम के हाथ में है किस्मत

IND vs AUS: टीम इंडिया की हार पर रविचंद्रन अश्विन का क्रिप्टिक ट्वीट हुआ वायरल, क्या रोहित पर साधा निशाना?

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#बमरह #क #लग #लटर #ICC #न #बड #अवरडस #क #समझ #कबल #इन #पलयरस #स #टककर #India #Hindi