0

बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी लगाने के बाद अमेरिका में 500 से ज्यादा घुसपैठिये गिरफ्तार, व्हाइट हाउस का दावा – India TV Hindi

अमेरिका की सीमा पर पकड़े गए घुसपैठिये।

Image Source : AP
अमेरिका की सीमा पर पकड़े गए घुसपैठिये।

वाशिंगटनः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिका ने अपनी सीमा से विभिन्न देशों के 500 से ज्यादा घुसपैठियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। व्हाइट हाउस की सूचना के अनुसार 538 घुसपैठियों को अमेरिकी सेना ने पकड़ा है। इसके अलावा 373 बंदियों को भी हिरासत में लिया गया है। 

व्हाइट हाउस के अनुसार इनमें से सैकड़ों लोगों को मिलिट्री एयरक्रॉफ्ट में बैठाकर वापस भेज दिया गया है। बता दें कि राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा कर दी थी। इसके बाद अमेरिकी सेना सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए ज्यादा सतर्क हो गई है। इस बीच पेंटागन ने 1500 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को मेक्सिको के बॉर्डर पर भेज दिया है। अब अमेरिका में घुसपैठ करने वालों की खैर नहीं होगी। ट्रंप प्रशासन लाखों अवैध घुसपैठियों की पहचान कर वापस उनके देश भेजने की तैयारी कर चुका है। इसमें हजारों भारतीय लोग भी शामिल हैं। 

ट्रंप ने बनाई है नई इमिग्रेशन पॉलिसी

ट्रंप ने नई इमिग्रेशन पॉलिसी बनाई है, जिसके तहत अवैध रूप से अमेरिका में घुसे प्रवासियों को पहचान करके उन्हें उनके देश वापस भेजने का प्रावधान है। क्योंकि इन लोगों को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया है। ट्रंप ने चुनाव में जीत दर्ज करने से पहले ही नई इमिग्रेशन पॉलिसी लाने और प्रवासी घुसपैठियों को उनके देश वापस भेजने का ऐलान किया था। इनकी संख्या कई लाख में बताई जा रही है। ट्रंप ने इस बाबत एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करके नई इमिग्रेशन पॉलिसी लागू कर दी है। साथ ही अपने शपथ ग्रहण के पहले ही दिन सीमा पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा कर दी थी। 

Latest World News



Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fus%2Fmore-than-500-infiltrators-caught-in-america-after-imposing-national-emergency-on-border-claims-white-house-2025-01-24-1107825
#बरडर #पर #नशनल #इमरजस #लगन #क #बद #अमरक #म #स #जयद #घसपठय #गरफतर #वहइट #हउस #क #दव #India #Hindi