लंदन: ब्रिटेन में गैटविक हवाई अड्डा के ‘साउथ टर्मिनल’ को शुक्रवार सुबह एक संदिग्ध वस्तु के बरामद होने के कारण ‘सुरक्षा कारणों’ से खाली कराकर बंद कर दिया गया और बम निरोधक दस्ते के एक दल को ‘एहतियात’ के तौर पर तैनात किया गया। हीथ्रो हवाई अड्डे के बाद गैटविक ब्रिटेन का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। गैटविक हवाई अड्डा लंदन से लगभग 45 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के मुताबिक, इस घटना के कारण व्यस्त रहने वाले हवाई अड्डे के ‘साउथ टर्मिनल’ में भारी दिक्कतें हुईं। हालांकि, गैटविक हवाई अड्डे का ‘नॉर्थ टर्मिनल’ अप्रभावित रहा। ससेक्स पुलिस ने एक बयान में बताया, “साउथ टर्मिनल’ पर संदिग्ध प्रतिबंधित वस्तु मिलने के बाद शुक्रवार सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर पुलिस को गैटविक हवाई अड्डे पर बुलाया गया।” पुलिस के मुताबिक, “लोगों, कर्मचारियों और हवाईअड्डे पर मौजूद अन्य अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक सुरक्षा घेरा बनाया गया। एहतियात के तौर पर बम निरोधक दस्ते की एक टीम को हवाईअड्डे पर तैनात किया जा रहा है।”
Britain Gatwick Airport
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
पुलिस ने बताया कि घटना की वजह से काफी दिक्कतें हो रही हैं और ‘साउथ टर्मिनल’ के आसपास की कुछ सड़कें बंद कर दी गई हैं। पुलिस के मुताबिक, हम लोगों को सलाह देंगे कि वो जहां तक संभव हो, उस क्षेत्र में जाने से बचें। हवाई अड्डे के बाहर की वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
रूस ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल तो यूक्रेन ने उठाया बड़ा कदम, संसद सत्र भी किया रद्द
पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में सरकारी कर्मचारियों को जारी की गई चेतावनी, वजह है चौंकाने वाली
Latest World News
Source link
#बरटन #गटवक #एयरपरट #पर #सदगध #वसत #मलन #क #बद #हडकप #बम #नरधक #दसत #तनत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/britain-suspicious-object-found-in-london-gatwick-airport-2024-11-22-1092709