0

ब्रिटेन में भारतीय मूल की महिला का मर्डर, जानें सच – India TV Hindi

Victim Harshita Brella (R)- India TV Hindi

Image Source : NORTHAMPTONSHIRE POLICE/PIXABAY
Victim Harshita Brella (R)

लंदन: पूर्वी लंदन में कुछ दिन पहले एक कार की डिग्गी से भारतीय मूल की एक महिला का शव बरामद होने के बाद उसके परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है। मामले की जांच कर रही ब्रिटेन की पुलिस 24 वर्षीय हर्षिता ब्रेला की हत्या के संदेह में भारतीय मूल के उसके पति पंकज लांबा की तलाश कर रही है। इस सप्ताह बीबीसी के साथ एक साक्षात्कार में ब्रेला की मां सुदेश कुमारी, पिता सतबीर ब्रेला और बहन सोनिया डबास ने हर्षिता की मौत के बारे में रोते हुए बताया था।

परिवार ने क्या कहा?

सतबीर ब्रेला ने दिल्ली में बीबीसी से कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि मेरे दामाद को न्याय के कठघरे में लाया जाए और मेरी बेटी का शव स्वदेश लाया जाए।’’ उन्होंने अपनी बेटी को एक सरल और गंभीर युवती बताया जो शिक्षिका बनना चाहती थी। हर्षिता ने पिछले साल शादी की थी और अप्रैल में ब्रिटेन चली गई थी। बहन सोनिया डबास ने कहा कि उन्होंने हर्षिता से कहा था कि वह नौकरी छोड़कर भारत वापस आ जाए। परिवार का कहना है कि उन्होंने आखिरी बार 10 नवंबर को हर्षिता से फोन पर बात की थी, जब उसने उन्हें बताया था कि उसने खाना बना लिया है और पंकज के घर आने का इंतजार कर रही है। उसके बाद अगले दो दिनों तक हर्षिता का फोन बंद रहा। इसके बाद चिंतित परिवार ने 13 नवंबर को अपने जानने वाले कुछ लोगों से शिकायत दर्ज कराने को कहा। 

देश छोड़कर भाग गया पति

प्रमुख निरीक्षक पॉल कैश ने कहा, ‘‘पूछताछ के बाद हमें संदेह है कि हर्षिता की हत्या इस महीने की शुरुआत में नॉर्थम्पटनशायर में उसके पति पंकज लांबा ने की थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें संदेह है कि पंकज शव को नॉर्थम्पटनशायर से इलफोर्ड (पूर्वी लंदन) तक कार में छुपाकर ले गया। हमारा मानना ​​है कि वह अब देश छोड़कर भाग गया है।’’

पति ने की थी शिकायत

परिवार के अनुसार, हर्षिता के पति ने शिकायत की थी कि वह समय पर खाना नहीं बनाती और वह अपनी मां से बहुत ज्यादा बात करती है। अगस्त के अंत में, हर्षिता ने भारत में अपने पिता को फोन करके बताया था कि वह घर छोड़कर निकल गई है क्योंकि उनका पति मारपीट करता है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: इस्लामाबाद में एक साथ नजर नहीं आ सकते 5 लोग, वजह जान चौंक जाएंगे आप

यूक्रेन का जोरदार पलटवार, अमेरिका में बनी मिसाइलों से रूस पर किया प्रहार; अब क्या करेंगे पुतिन?

Latest World News



Source link
#बरटन #म #भरतय #मल #क #महल #क #मरडर #जन #सच #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/indian-origin-woman-found-murdered-in-car-boot-london-know-details-2024-11-19-1091829