0

भारतीय प्लेयर्स से मिले ऑस्ट्रेलियाई PM, बुमराह के लिए कही कानून पास करने की बात – India TV Hindi

भारतीय प्लेयर्स से मिले ऑस्ट्रेलियाई PM, बुमराह के लिए कही कानून पास करने की बात – India TV Hindi

Image Source : TWITTER
भारतीय टीम के प्लेयर्स से मिले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज

Australian PM Anthony Albanese Meet Indian Players: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास सीरीज में 2-1 की बढ़त है। सीरीज में बराबरी करने के लिए भारतीय टीम को पांचवां और आखिरी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। सिडनी टेस्ट का नतीजा यह तय करेगा कि मेजबान टीम एक दशक से भी अधिक समय के बाद ट्रॉफी हासिल कर पाती है या नहीं। लेकिन टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने भारतीय प्लेयर्स से मुलाकात की है। 

एंथोनी अल्बानीज ने दोनों टीम के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम ने हमें पहले ही गर्मियों में शानदार क्रिकेट दिखाया है। जब शुक्रवार को पांचवां टेस्ट शुरू होगा तो मैकग्रा फाउंडेशन के महान काम के समर्थन में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड गुलाबी रंग से भर जाएगा। स्थानीय मीडिया के अनुसार अल्बनीज ने सीरीज में बुमराह के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। 

जसप्रीत बुमराह के लिए कही बड़ी बात

प्रधानमंत्री अल्बानीज ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की खूब तारीफ की। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि हम यहां एक कानून पास कर सकते हैं कि बुमराह को बाएं हाथ से या केवल एक कदम पीछे से गेंदबाजी करनी होगी। जब भी वह गेंदबाजी करते हैं, बहुत रोमांचक लगता है।

बुमराह ने किया है शानदार प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने पर्थ में हुए पहले टेस्ट मैच में कप्तानी की थी और भारतीय टीम को 295 रनों से जीत दिलाई थी। इसके बाद के मैचों में भी उन्होंने ऐसी गेंदबाजी की है, जिसे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स समझ नहीं पाए हैं। मौजूदा सीरीज में वह अभी तक कुल 30 विकेट हासिल कर चुके हैं। वह अपने 44वें मैच 200 टेस्ट विकेट के साथ इस उपलब्धि तक सबसे कम मैच में पहुंचने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भी बने हैं। 

यह भी पढ़ें: 

एक ही मैच में दो बार OUT हुआ बल्लेबाज, खेली सिर्फ एक गेंद; ऐसे घटी अनोखी घटना

Mitchell Starc: पांचवें टेस्ट में स्टार्क के खेलने पर आया बड़ा अपडेट, साथी खिलाड़ी ने चोट पर कही ये बात

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#भरतय #पलयरस #स #मल #ऑसटरलयई #बमरह #क #लए #कह #कनन #पस #करन #क #बत #India #Hindi