×
भारत की टेस्ट टीम में नहीं मिली जगह तो ऋतुराज गायकवाड़ ने उठाया ये कदम, अब इंग्लैंड में इस टीम के लिए खेलेंगे

भारत की टेस्ट टीम में नहीं मिली जगह तो ऋतुराज गायकवाड़ ने उठाया ये कदम, अब इंग्लैंड में इस टीम के लिए खेलेंगे

योर्कशायर के लिए खेलेंगे गायकवाड़

अब इस उभरते सितारे को इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिला है। 10 जून 2025 को योर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने घोषणा की कि 28 वर्षीय भारतीय सलामी बल्लेबाज को 2025 सीजन के लिए विदेशी खिलाड़ी के रूप में साइन किया गया है। गायकवाड़ 22 जुलाई से सीजन के अंत तक योर्कशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप और मेट्रो बैंक वन-डे कप में खेलेंगे।

ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने शानदार घरेलू और IPL प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा था। उन्होंने 2016-17 रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और तब से महाराष्ट्र टीम की कप्तानी कर रहे हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 41.77 है, जिसमें सात शतक शामिल हैं, जबकि लिस्ट-ए क्रिकेट में 56.15 का औसत और 16 शतक उनकी क्षमता दर्शाती है। साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 635 रन बनाकर गायकवाड़ ने खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी कप्तानी में ही भारत ने एशियन गेम्स का गोल्ड मेडल जीता था। आगे चलकर उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान भी बनाया गया लेकिन वह सीजन के आधे में ही चोटिल हो गए।

अब ऋतुराज गायकवाड़ के पास इंग्लैंड के कंडिशन में रनों का अंबार लगाकर उन चयनकर्ताओं का ध्यान खिचने का शानदार मौका है, जिनको लगता है कि वह अभी भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने के हकदार नहीं है।

ये भी पढ़ें: क्या बिकने के बाद बदल जाएगा RCB का नाम? जानें क्यों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बेचने की हो रही है तैयारी

Source link
#भरत #क #टसट #टम #म #नह #मल #जगह #त #ऋतरज #गयकवड #न #उठय #य #कदम #अब #इगलड #म #इस #टम #क #लए #खलग

Post Comment