×
भारत ने बेल्जियम को रौंदा, 2-1 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की

भारत ने बेल्जियम को रौंदा, 2-1 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की

Last Updated:

FIH Junior World Cup: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने बेल्जियम को 2-1 से हराकर यूरोप दौरे पर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

भारत ने बेल्जियम को रौंदा.

नई दिल्ली. भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने बेल्जियम को 2-1 से हराकर यूरोप दौरे पर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. लालथांटलुआंगी (35वां मिनट) और गीता यादव (50वां मिनट) ने भारत के लिये गोल किये . पहला हाफ गोलरहित रहा . भारत के लिये पहला गोल लालथांटलुआंगी ने पेनल्टी स्ट्रोक पर किया.

बेल्जियम के लिये आखिरी क्वार्टर में वान हेलेमोंट (48वां मिनट) ने बराबरी का गोल दागा . इसके दो मिनट बाद ही हालांकि गीता ने विजयी फील्ड गोल किया. इसके बाद भारत ने आखिरी दस मिनट बेल्जियम के हमलों का जमकर सामना किया और कोई गोल नहीं गंवाया. पहले मैच में भारत ने बेल्जियम को 3 . 2 से मात दी थी . अब भारतीय टीम 12 जून को तीसरा और आखिरी मैच खेलेगी.

हॉकी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, विल्रिजके प्लीन में भारतीय टीम ने मैच 3-2 से जीता. लगातार दो जीत के साथ, भारतीय जूनियर महिला टीम 12 जून को अपने यूरोपीय दौरे में तीसरी और अंतिम बार बेल्जियम से खेलने के लिए तैयार है.

अर्जेंटीना में, भारतीय टीम ने कठिन प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन किया. उन्होंने चिली के खिलाफ 2-1 से जीत और 2-2 (2-3 SO) की हार हासिल की, मेजबान अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 (2-0 SO) की जीत और 2-4 की हार हासिल की, और उरुग्वे पर दो बार जीत हासिल की.

authorimg

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homesports

भारत ने बेल्जियम को रौंदा, 2-1 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की

Source link
#भरत #न #बलजयम #क #रद #स #हरकर #दसर #जत #दरज #क

Post Comment