0

भारत में अब AI के जरिए हो रही है खेती, Microsoft के CEO सत्या नडेला ने वीडियो किया शेयर

Microsoft के सीईओ सत्य नडेला ने हाल ही में भारत में कृषि पर आर्टफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के बेहतरीन प्रभाव पर बात की है। एक्स पर एक पोस्ट में नडेला ने छोटे शहरों के गन्ना किसानों की कहानी साझा की, जिन्होंने कीट, सूखे और अपनी फसल को प्रभावित करने वाली बीमारियों के चलते कर्ज और आत्महत्या समेत भारी चुनौतियों का सामना किया।

हालांकि, AI के इंटीग्रेशन ने उनकी किस्मत बदल दी है। नडेला ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दिखाया गया कि कैसे AI ने महाराष्ट्र के बत्तीस शिराला में एक छोटे किसान को फसल की पैदावार बढ़ाने, रासायनिक उपयोग कम करने और पानी की खपत को सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए मजबूत बनाया। उन्होंने कृषि में एआई के प्रभाव को शानदार बताया।

उन्होंने कहा कि “एक उदाहरण जिसे मैं उजागर करना चाहता था वह छोटे किसानों में से एक था जो बारामती सहकारी का हिस्सा था, जहां आप इस पावरफुल टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सकते हैं इसका प्रभाव डाल सकते हैं, जहां एक छोटा जमींदार अपनी भूमि की उपज को बेहतर करने में सक्षम है। और कैमिकल में कमी, पानी के उपयोग में सुधार और उपज के मामले में उन्होंने जो संख्या साझा की वह बेहतरीन थी।” इसके अलावा, उन्होंने ड्रोन और सैटेलाइट से भू-स्पेटियल डेटा के उपयोग का भी खुलासा किया जो किसानों को उनकी अपनी भाषा में मदद कर सकता है।

वीडियो पर कमेंट करते हुए एलन मस्क ने लिखा कि “एआई सब कुछ बेहतर कर देगा।” 2022 में Microsoft ने एग्री टेक ट्रस्ट (ADT) के साथ साझेदारी में बारामती में एक कृषि-टेक प्रोजेक्ट शुरू किया। यह पहल किसानों को स्वस्थ और मजबूत फसल पैदा करने में मदद करने के लिए एआई टूल का लाभ देती है। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च के साथ साझेदारी का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में अद्भुत बदलाव लाने के लिए एआई, सैटेलाइट इमेजिंग और अन्य टेक्नोलॉजी को इंटीग्रेट करना है।

इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने माना था कि उनकी सबसे बड़ी गलतियों में से एक सर्च की ताकत के बारे में सोचने में असफल होना था, एक ऐसा मार्केट जिसका Google ने बहुत लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट ने शुरू में यह मान लिया था कि वेब डीसेंट्रीलाइज्ड रहेगा, उन्हें इस बात का एहसास नहीं था कि सर्च सबसे अहम बिजनेस मॉडल बन जाएगा। इसे एक सबसे अहम सबक बताते हुए उन्होंने कहा कि “हम माइक्रोसॉफ्ट वेब पर सबसे बड़ा बिजनेस मॉडल बनने से चूक गए क्योंकि हम सभी ने यह मान लिया था कि वेब सिर्फ डिस्ट्रीब्यूटेड होने के बारे में है।”



Source link
#भरत #म #अब #क #जरए #ह #रह #ह #खत #Microsoft #क #CEO #सतय #नडल #न #वडय #कय #शयर
2025-02-25 07:39:33
[source_url_encoded