0

भारत में Apple के iPhone के बाद AirPods की भी होगी मैन्युफैक्चरिंग

अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के iPhone के बाद AirPods की जल्द भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू की जाएगी। एपल की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Foxconn की तेलंगाना में हैदराबाद की फैक्टरी में AirPods की मैन्युफैक्चरिंग की योजना है। हालांकि, इस फैक्टरी में बनने वाले एयरपॉड्स का केवल एक्सपोर्ट किया जा सकता है। 

इस बारे में PTI की रिपोर्ट में इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र के हवाले से दावा किया गया है कि एपल की योजना फॉक्सकॉन के हैदराबाद के प्लांट में एक्सपोर्ट के लिए AirPods की मैन्युफैक्चरिंग करने की है। इस सूत्र ने कहा, “इस मैन्युफैक्चरिंग शुरुआत अप्रैल में होगी।” एपल ने चीन में अपनी मैन्युफैक्चरिंग का कुछ हिस्सा शिफ्ट करने की योजना बनाई है। देश में कंपनी के वायरलेस ईयरफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग इसमें एक महत्वपूर्ण कदम होगा। फॉक्सकॉन ने लगभग दो वर्ष पहले हैदराबाद में एयरपॉड्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए लगभग 40 करोड़ डॉलर के इनवेस्टमेंट को स्वीकृति दी थी। 

मार्केट रिसर्च फर्म Canalys की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) के इंटरनेशनल मार्केट में एपल ने लगभग 23.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहला स्थान हासिल किया था। दूसरे स्थान पर दक्षिण कोरिया की Samsung लगभग 8.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ थी। हाल ही में Foxconn को कर्नाटक सरकार ने लगभग 6,970 करोड़ रुपये का इंसेंटिव दिया है। फॉक्सकॉन के पास भारत के साथ ही चीन में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं। कर्नाटक सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (ESDM) सेक्टर के लिए स्पेशल स्कीम के तहत ताइवान की इस कंपनी को इंसेटिव दिया है। 

फॉक्सकॉन जल्द ही कर्नाटक में आईफोन का असेंबलिंग प्लांट शुरू करेगी। इस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में लगभग दो करोड़ स्मार्टफोन्स की वार्षिक असेंबलिंग की जाएगी। कर्नाटक की योजना एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की है। फॉक्सकॉन इतनी बड़ी रकम का इंसेंटिव हासिल करने वाली पहली इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर है। पिछले महीने लॉन्च किए गए एपल के अफोर्डेबल iPhone 16e की भारत में असेंबलिंग शुरू हो गई है। यह लगभग तीन वर्ष पहले पेश किए गए iPhone SE की जगह लेगा। देश में असेंबल किए जा रहे iPhone 16e की भारत में बिक्री के साथ ही कुछ देशों को एक्सपोर्ट भी होगा। कंपनी की iPhone 16 सीरीज की भी देश में असेंबलिंग की जा रही है। एपल ने आईफोन 16 सीरीज के साथ देश में पहली बार आईफोन के Pro मॉडल्स को बनाना शुरू किया था। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Manufacturing, Incentive, Demand, Market, Apple, Factory, Government, Export, Iphone 16, Taiwan, Foxconn, TWS, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link
#भरत #म #Apple #क #iPhone #क #बद #AirPods #क #भ #हग #मनयफकचरग
2025-03-17 12:22:11
[source_url_encoded