×
भोपाल के दुष्कर्म-ब्लैकमेलिंग कांड के पांच आरोपी फिर पुलिस रिमांड पर, फंडिंग की होगी जांच

भोपाल के दुष्कर्म-ब्लैकमेलिंग कांड के पांच आरोपी फिर पुलिस रिमांड पर, फंडिंग की होगी जांच

भोपाल में हिंदू युवतियों से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों की हाई प्रोफाइल जीवनशैली और बैंक खातों में करोड़ों के लेनदेन से पुलिस को फंडिंग की आशंका है। सोशल मीडिया व ट्रांजेक्शन की जांच के लिए आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर लिया गया है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 02 Jun 2025 11:26:49 PM (IST)

Updated Date: Mon, 02 Jun 2025 11:26:49 PM (IST)

भोपाल ब्लैकमेलिंग रेप केस में रिमांड पर आरोपी। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. बैंक खातों में 51 लाख के लेनदेन का खुलासा।
  2. सोशल मीडिया अकाउंट और नेटवर्क की जांच जारी।
  3. फरहान ने साथियों को लाखों रुपये किए ट्रांसफर।

नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। भोपाल में हिंदू युवतियों से सुनियोजित तरीके से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को अशोका गार्डन थाना पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया है। हाई प्रोफाइल जीवनशैली और बैंक खातों में लाखों रुपये के लेनदेन सामने आने के बाद पुलिस को आरोपियों को किसी बड़े नेटवर्क या फंडिंग से जुड़े होने की आशंका है।

सोशल मीडिया अकाउंट और पैसों की जांच के लिए रिमांड

  • पुलिस के अनुसार आरोपी फरहान खान, अली, साहिल, साद, नबील और फरार अबरार लंबे समय से भोपाल में युवतियों को अपने जाल में फंसाकर दुष्कर्म करते थे। उनके वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करते थे। मुख्य आरोपी फरहान खान के खातों से पिछले ढाई वर्षों में 51 लाख रुपये का लेनदेन हुआ है।
  • पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि फरहान ने अपने साथी अली, साहिल, साद और नबील के खातों में भी लाखों रुपये ट्रांसफर किए हैं। इन आर्थिक गतिविधियों को लेकर पुलिस को फंडिंग की आशंका है, जिसे लेकर अब आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।
  • 50 दिन बाद भी एक आरोपी फरार

    • इस मामले में पुलिस ने अब तक पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है जबकि अबरार नामक एक आरोपी अभी भी फरार है।
    • अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर लेकर उनके सोशल मीडिया अकाउंट और बैंक लेनदेन की गहराई से जांच की जा रही है। रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद आरोपितों को बुधवार को जेल भेजा जाएगा।
    • पुलिस का मानना है कि यह सिर्फ अपराध का मामला नहीं बल्कि एक संगठित षड्यंत्र भी हो सकता है, जिसकी परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं।

    Source link
    #भपल #क #दषकरमबलकमलग #कड #क #पच #आरप #फर #पलस #रमड #पर #फडग #क #हग #जच

    Post Comment