0

मस्क ने मोदी को स्पेसशिप का कवच दिया: ये अंतरिक्षयान को भीषण तापमान से बचाता है; मोदी ने मैक्रों की पत्नी को आइना गिफ्ट किया

वॉशिंगटन DC11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फ्रांस और अमेरिका दौरे पर गए पीएम मोदी को कई गिफ्ट मिले और उन्होंने भी कई गिफ्ट दिए।अमेरिकी बिजनेसमैन इलॉन मस्क ने मोदी को स्पेसएक्स की स्टारशिप फ्लाइट टेस्ट 5 का हीट शील्ड यानी कवच से बना मोमेंटो दिया। ये कवच अंतरिक्षयान को भीषण तापमान से बचाता है।

मोदी ने मस्क के बच्चों को रवींद्रनाथ टैगोर की द क्रिसेंट मून, द ग्रेट आरके नारायण कलेक्शन और विष्णु शर्मा की पंचतंत्र किताब उपहार में दी।

वहीं राष्ट्रपति ट्रम्प ने पीएम मोदी को एक किताब अवर जर्नी टुगेदर गिफ्ट की। 320 पन्नों की इस किताब में ‘2019 में हुए हाउडी मोदी’ और ‘ 2020 में हुए नमस्ते ट्रम्प’ प्रोग्राम की तस्वीरें हैं।

मस्क ने दिया स्टारशिप का हीट टाइल मोमेंटो

  • इलॉन मस्क ने पीएम मोदी को हीट शील्ड टाइल मोमेंटो दिया।
  • इस टाइल का इस्तेमाल 13 अक्टूबर 2024 को मस्क की स्टारशिप की फ्लाइट के 5वीं उड़ान में किया गया था।
  • हीट शील्ड टाइलें अंतरिक्षयान को भीषण गर्मी से बचाती है।
  • इनका इस्तेमाल घरों, वाहनों और अंतरिक्षयान में किया जाता है।

मस्क के बच्चों को पंचतंत्र समेत तीन किताब गिफ्ट की

  • पीएम मोदी ने इलॉन मस्क के बच्चों को तीन किताबें उपहार में दीं।
  • इसमें एक किताब विष्णु शर्मा की पंचतंत्र की कहानियों की है।
  • बाकी दो किताब रवींद्रनाथ टैगोर की द क्रिसेंट मून और द ग्रेट आरके नारायण कलेक्शन है।

राष्ट्रपति ट्रम्प ने पीएम मोदी को किताब गिफ्ट दी

  • 320 पन्नों की इस किताब में ‘हाउडी मोदी’ (2019) और ‘नमस्ते ट्रम्प’ (2020) प्रोग्राम की तस्वीरें हैं।
  • ट्रम्प ने इस किताब पर मैसेज भी लिखा- मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, यू आर ग्रेट।
  • इस किताब की ऑनलाइन कीमत 6000 रुपए से 6873 रुपए तक है।

फ्रांस में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बच्चों को गिफ्ट

  • जेडी वेंस के बेटे इवान को भारतीय मधुबनी लोक चित्रकला वाली एक पहेली भेंट की थी।
  • यह चित्रकला पहेली बिहार के मिथिला और मधुबनी इलाके में काफी प्रसिद्ध हैं।
  • पीएम ने जेडी वेंस के दूसरे बेटे विवेक को लकड़ी का रेलवे खिलौना सेट तोहफे में दिया।
  • यह रेलवे सेट पर्यावरण अनुकूल प्राकृतिक रंगों से इसे रंगा गया है।
  • जेडी वेंस की बेटी मिराबेल रोज वेंस को लकड़ी का एल्फाबेट दिया।

फ्रांस के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को मूर्ति और मिरर का गिफ्ट

  • फ्रांस की फर्स्ट लेडी ब्रिजिट मैक्रों को राजस्थान में हाथ से उकेरा चांदी का टेबल मिरर गिफ्ट किया।
  • यह हैंड-इंजीनियर टेबल मिरर उत्कृष्ट शिल्प कौशल और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है।
  • फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों को छत्तीसगढ़ का डोकरा आर्टवर्क गिफ्ट में दिया।
  • इसमें जड़ाऊ पत्थरों पर संगीतकारों को दर्शाया गया है। इसे वैक्स तकनीक से बनाया गया है।

—————————————————

यह खबर भी पढ़िए…

PM मोदी अमेरिका से दिल्ली रवाना:ट्रम्प बोले- मोदी मुझसे बेहतर नेगोशिएटर, भारत को F-35 फाइटर जेट देने के लिए अमेरिका तैयार

PM नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा खत्म कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। PM मोदी शुक्रवार देर रात 3 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे। दोनों नेता करीब ढाई घंटे तक साथ रहे। इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। ट्रम्प-मोदी ने 2 बार मीडिया से बात की। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fpm-narendra-modi-us-visit-gifts-elon-musk-starship-heatshield-tiles-starship-trump-134473528.html
#मसक #न #मद #क #सपसशप #क #कवच #दय #य #अतरकषयन #क #भषण #तपमन #स #बचत #ह #मद #न #मकर #क #पतन #क #आइन #गफट #कय
https://www.bhaskar.com/international/news/pm-narendra-modi-us-visit-gifts-elon-musk-starship-heatshield-tiles-starship-trump-134473528.html