0

महिलाओं ने उत्साह से मनाया गणगौर उत्सव: इंदौर में आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास ने निकाला रंगारंग बाना, भजनों पर किया नृत्य – Indore News

इंदौर में आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास के मातृशक्ति प्रकोष्ठ ने गणगौर का बाना निकाला। बिजासन रोड स्थित अखंड धाम आश्रम से शुरू हुआ यह बाना विद्याधाम मंदिर तक पहुंचा।

.

महिलाएं मस्तक पर गणगौर को धारण कर ईसर-गौरा की जुगलजोड़ी के रूप में सज-संवरकर नृत्य करती हुई चलीं। कार्यक्रम का नेतृत्व अध्यक्ष पिंकी शर्मा और महामंत्री गीता व्यास ने किया। संयोजक रश्मि शर्मा और भारती शर्मा ने मार्गदर्शन किया।

बाने में बच्चों ने भी विभिन्न देवी-देवताओं के वेश में भाग लिया। विद्याधाम में फूलों की होली के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कई पुरस्कार जीते।

प्रतियोगिताओं का संयोजन सरस्वती शर्मा, साधना शर्मा, प्रीति शर्मा, आस्था तिवारी, प्रियंका एस. शर्मा, प्रीति पंडित, संगीता शर्मा, राखी शर्मा और निकिता शर्मा ने किया। न्यास के अध्यक्ष पं. दिनेश शर्मा, सुरेश शर्मा ‘काका’, अध्यक्ष डॉ. लोकेश जोशी, समन्वयक राजेन्द्र शर्मा, अखिलेश शर्मा और अजय व्यास सहित अन्य पदाधिकारियों ने मातृशक्ति का स्वागत किया।

#महलओ #न #उतसह #स #मनय #गणगर #उतसव #इदर #म #आदय #गड #बरहमण #सव #नयस #न #नकल #रगरग #बन #भजन #पर #कय #नतय #Indore #News
#महलओ #न #उतसह #स #मनय #गणगर #उतसव #इदर #म #आदय #गड #बरहमण #सव #नयस #न #नकल #रगरग #बन #भजन #पर #कय #नतय #Indore #News

Source link