0

रविवार के भस्म आरती दर्शन: भगवान महाकाल को मस्तक पर सूर्य, चंद्र, बिलपत्र, त्रिपुण्ड और ॐ अर्पित कर दिव्य श्रृंगार – Ujjain News

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार तड़के भस्म आरती के दौरान चार बजे मंदिर के पट खुलते ही पण्डे-पुजारी ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन कर भगवान महाकाल का जलाभिषेक और दूध, दही, घी, शक्कर, फलों के रस से बने पंचामृत से

.

इसके बाद प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया। कपूर आरती के बाद भगवान महाकाल के मस्तक पर सूर्य, चंद्र, बिलपत्र, त्रिपुण्ड और ॐ अर्पित कर दिव्य श्रृंगार किया। श्रृंगार पूरा होने के बाद ज्योतिर्लिंग को कपड़े से ढांककर भस्मी रमाई गई।

महाकाल के मस्तक पर सूर्य, चंद्र, बिलपत्र, त्रिपुण्ड और ॐ अर्पित कर दिव्य श्रृंगार किया।

भगवान महाकाल का भांग, ड्रायफ्रूट, चन्दन, आभूषण और फूलों से श्रृंगार के बाद भस्म अर्पित की गई। शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ-साथ सुगन्धित पुष्प से बनी फूलों की माला अर्पित की।

मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प भगवान महाकाल को धारण कराए गए। फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया। भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। महा निर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई। मान्यता है की भस्म अर्पित करने के बाद भगवान निराकार से साकार रूप में दर्शन देते है।

भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।

भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।

#रववर #क #भसम #आरत #दरशन #भगवन #महकल #क #मसतक #पर #सरय #चदर #बलपतर #तरपणड #और #ॐ #अरपत #कर #दवय #शरगर #Ujjain #News
#रववर #क #भसम #आरत #दरशन #भगवन #महकल #क #मसतक #पर #सरय #चदर #बलपतर #तरपणड #और #ॐ #अरपत #कर #दवय #शरगर #Ujjain #News

Source link